सार

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के घोषणा के बाद से बनारस के कैंट और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व लोगों में नाराजगी देखने को मिली, कैंट विधानसभा के घोषित उम्मीदवार राजेश मिश्रा का उनके विधानसभा में विरोध शुरु हो गया। इस दौरान वोटरों ने लल्लापुरा में राजेश मिश्रा का पुतला भी फूंका और धरना प्रदर्शन किया। 

अनुज तिवारी, वाराणसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का आगाज हो चुका है एक तरफ पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं तो वहीं घोषित उम्मीदवार को लेकर पार्टियों के कार्यकर्ताओं में घमासान हो रहा है ऐसा ही नजारा बनारस में देखने को मिला कांग्रेश की लिस्ट जैसे ही जारी हुई उसके बाद विरोध होना शुरू हो गया और शहर भर में उम्मीदवार के पुतले और उम्मीदवार का बहिष्कार पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने करना शुरू कर दिया।

वाराणसी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी का फूटा पूतला
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के घोषणा के बाद से बनारस के कैंट और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व लोगों में नाराजगी देखने को मिली, कैंट विधानसभा के घोषित उम्मीदवार राजेश मिश्रा का उनके विधानसभा में विरोध शुरु हो गया। इस दौरान वोटरों ने लल्लापुरा में राजेश मिश्रा का पुतला भी फूंका और धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल वार्ड अध्यक्ष माहिम अंसारी ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि राजेश मिश्रा हर बार अलग विधानसभा से उम्मीदवारी के लिए खड़े होते हैं। 

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम विशेष सर्वे के बाद दे रही है लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कौन सा सर्वे हुआ है जिसमें राजेश मिश्रा का नाम सामने आया है उन्होंने इस सर्वे को गलत ठहराते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कैंट विधानसभा में एक चर्चित प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच में जाती दिखाई देने वाली रोशनी कुशल जयसवाल के समर्थक भी नाराज दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं रोशनी कुशल जायसवाल लगातार काशी के विकास और मोदी जी के कार्यों के विरोध में अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर डालती दिखाई देती है साथी वह जनता के बीच में भी अपने संवाद करने के लिए जाती दिखाई दे रही थी। लेकिन पार्टी ने कैंट विधानसभा से राजेश मिश्रा को टिकट दिया।रोशनी कुशल जायसवाल का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो फैसला किया उसका हम स्वागत करते हैं।

वही वा में मिश्रा जी के नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस के ही कार्यकर्ता पार्टी से ऐसा नाराज दिखे कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी उन्होंने कहा कि हम पार्टी के जारी किए गए उम्मीदवार लिस्ट से खुश नहीं है और हम बनारस में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया।रेखा शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी लड़ने वाली महिलाओं को आगे नहीं आने देना चाहती हैं, बावजूद इसके वह चुनाव में उतरेंगी। पार्टी या निर्दल के सवाल पर रेखा ने कहा कि अभी विकल्प की तलाश जारी है।

वाराणसी के सीट बंटवारे में तीनों प्रमुख शहरी सीटों पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दिख रही है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पार्टी ने सर्वे कराया था। तो सर्वे किस स्थान पर हुआ इसको लेकर पार्टी के अंदर ही घमासान जारी है। 

अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी किस तरह से जनता के बीच में जाती है और जनता के अंदर विश्वास पैदा करती है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अपने ही घर में विश्वास नहीं है और कार्यकर्ता लगातार अंदर ही अंदर विरोध कर रहे हैं।

Inside Story: कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर ब्राह्मण बनाम ओबीसी का चुनाव!