सार

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है। डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर IT की छापेमारी पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर केंद्रीय एजेंसियों और बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने कहा कि डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।

ट्वीट में लिखी ये बात
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है। डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।

 उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में समाजवादी पार्टी (samajwadi party)  से जुड़े नेताओं के घर हो रही आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) लगातार तेज होती हुई दिखाई दे रही है। 2 दिन पहले तक कानपुर से लेकर कन्नौज तक चली इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया गया। इसी के बाद अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन और मोहम्मद याकूब के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है। 

सुबह 7 बजे पहुंची आयकर विभाग की टीम
आयकर विभाग की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे ही कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित छिपट्टी के रहने वाले पुष्पराज जैन के घर पहुंच गयी। इसी के साथ मोहम्मद याकूब की परफ्यूम फैक्ट्री और घर पर भी छापेमारी शुरू की गई है। आपको बता दें कि आयकर विभाग की ओर से दोनों के घर छापेमारी शुरू की जा चुकी है। इनकम टैक्स की टीम के सदस्य फैक्ट्री और घर में मौजूद हैं। 

जानिए कौन हैं पुष्पराज जैन
वहीं, पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था। वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं। उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में ने शुरू की थी। पुष्पराज और उनके तीन भाई कन्नौज में व्यवसाय चलाते हैं और एक ही घर में रहते हैं। एमएलसी पुष्पराज का मुंबई में एक घर और एक कार्यालय है, जहां से मुख्य रूप से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है। उनके तीन भाइयों में से दो मुंबई ऑफिस में काम करते हैं जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है।