सार

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के 26 हजार से ज्यादा पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। इसके साथ ही भर्ती एजेंसियों से टेंडर भी मांगे गए थे, जिनकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 

पुलिस विभाग में खाली पदो पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि 12 जून को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने  भी पुलिस भर्ती को लेकर कहा था कि 'पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार और पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से रेडियो शाखा के तहत 2430 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल एवं समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल चुका है। इन पदों के लिए लिए जल्द ही आवेदन  प्रक्रिया शुरू हो सकती है। 26382, कांस्टेबल समेत कुल 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी।'

यूपी पुलिस मे भर्ती को लेकर जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन 
जानकारी के मुताबिक ये उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन अगले एक सप्ताह में जारी किया जा सकता है।  आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर शुरू होगी और इससे जुड़ी सारी डिटेल भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी। इस बार कयास ये भी लग रहे है कि यूपी सरकार 18 से 22 साल और 12वीं पास अभ्यर्थियों को यूपी कांस्टेबल भर्ती में हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है। यूपी में योगी सरकार ने कहा था कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी। जिससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

मेरठ में हमलावरों ने महिला के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर में आहट न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने