सार
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी... प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) का बिगुल बज चुका है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का सिलसिला भी चल ही रहा है। सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट करके समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।
CM योगी ने ट्वीट कर अखिलेश पर साधा निशाना
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी... प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...
सोशल मीडिया के इस दंगल में कोई किसी के कम नजर नहीं आ रहा है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हैं तो वहीं सपा भी इस पर पलटवार करने से पीछे नहीं है।
सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही तमाम मुद्दों को लेकर पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा जहां अखिलेश राज में गुंडागर्दी, हिंदू विरोधी नेताओं और ऐसे तमाम मुद्दों पर को घेर रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि योगी सरकार ने दलितों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया। ऐसे ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है।
सात चरणों में होंगे मतदान
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 सात चरणों में होंगे. यूपी चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे फेस की 20 फरवरी को वोटिंग, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे फेस की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।