सार

केशव मौर्य ने हब्बू नगर, टेढ़ी मोड़ चौराहा, चक बख्तियार, सौरई बुजुर्ग, कंथुआ, अलीपुर जीता, केन, पहाड़पुर, बड़नपुर घाटमपुर चौराहा, नारा, सेलरहा, गोविन्दपुर और बालकमऊ पर आयोजित नुक्कड़ जनसभा में स्थानीय जनों से जनसंपर्क कर कौशांबी में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस दौरान उन्होंने सिराथू का जनता से 27 फरवरी मतदान दिवस को मतदान केंद्र जाकर कमल के फूल का बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा को विजयी बनाने का अनुरोध किया।

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सिराथू विधानसभा में धुंआधार रैली कर रहे हैं। एक दिन में केशव मौर्य ने 13 से ज्यादा जनसभाएं को संबोधित किया। सौरई बुजुर्ग और कंथुआ में केशव मौर्य ने नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान बिहार के मंत्री प्रहलाद भी जमसभा में शामिल हुए। साथ ही जीत लाल के संयोजन में हुई नुक्कड़ सभा में मौजूदा प्रधान राम राज सरोज, पूर्व प्रधान राजेंद्र पाण्डेय, कोटेदार सुरेश सरोज, मुलायम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सिराथू के बेटे की लोगों से अपील
केशव मौर्य ने हब्बू नगर, टेढ़ी मोड़ चौराहा, चक बख्तियार, सौरई बुजुर्ग, कंथुआ, अलीपुर जीता, केन, पहाड़पुर, बड़नपुर घाटमपुर चौराहा, नारा, सेलरहा, गोविन्दपुर और बालकमऊ पर आयोजित नुक्कड़ जनसभा में स्थानीय जनों से जनसंपर्क कर कौशांबी में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस दौरान उन्होंने सिराथू का जनता से 27 फरवरी मतदान दिवस को मतदान केंद्र जाकर कमल के फूल का बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा को विजयी बनाने का अनुरोध किया।

300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही बीजेपी
मौर्य ने कहा कि विरोधी कहते है कि बीजेपी सिर्फ मंदिर बनाती है लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हम सिर्फ मंदिन नहीं बनाते हैं। हम गरीबों का पक्का मकान भी बनाते हैं। कोरोना की वजह से जिसके पास राशन की कमी थी हमने खजाने का मुंह खोलकर लोगों को राशन देने का काम किया, सौचालय देने का काम किया, गैस सिलेंडर देने का काम किया, 5 लाख का मुफ्त इलाज देने का काम किया। हर घर मे पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने का काम किया है। 

अब किसान को सिंचाई में कोई समस्या नहीं होती 
पहले सिचाई के लिए बिजली की प्रतिक्षा करते करते फसल खराब हो जाती थी लेकिन बिजली नहीं आती थी। और अब किसान को सिंचाई में कोई समस्या नहीं होती हैं। पीएम मोदी जी चाहते हैं कि सभी गरीब को पक्का मकान मिले। 10 मार्च के बाद हम लोग यूपी में 300 से ज्यादा सीटें फिर जीतने जा रहे हैं। आपको सरकार प्रशासन के पास नहीं जाना पड़ेगा। आपके पास शासन- प्रशासन आएगा। 

सपा, बसपा और कांग्रेस वाले वोट तो मांगना जानते हैं। लेकिन बाद में गरीबों को भूल जाते हैं। कमल के फूल का बटन दबाने से गरीबों को मकान, रोजगार, सुरक्षा मिलेगी। हम लोगों ने बहुत लोगों को सही रास्ते पर लाया हैं। लेकिन अभी कुछ गांव में छुपे हुए हैं। उनको भी सही करना हैं। 

सिराथू की सैनी सब्जी मंडी पहुंचकर नुक्कड़ जनसभा की
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार चुनावी अभियान को धार देने में लगे हुए हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य सीटों पर भी जाकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि इस बीच वह सिराथू विधानसभा के लोगों को भी समय देना नहीं भूल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सिराथू की सैनी सब्जी मंडी पहुंचकर नुक्कड़ जनसभा की। इस दौरान सब्जी मंडी में कार्यरत पार्टी के कार्यकर्ता, आम जन से संवाद स्थापित किया गया। संवाद के दौरान भाजपा की तमाम उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया।