सार
प्रयागराज विधानसभा सीट बारा से विधायक हैं डॉक्टर अजय कुमार और 2012 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। उसके बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी का 2017 में दामन छोड़कर बीजेपी के खेमे में चले गए। इसी सीट से फिर से विधायक चुने गए। 5 साल बीजेपी में रहने के बाद अब वह पार्टी की एक बात से बेहद खफा हैं।
आनंद राज, प्रयागराज
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दल बदल की राजनीति भी इस समय आम बात है। यही नहीं पार्टी से कुछ बातों से नाराज विधायक अब अपनी पार्टी का दामन छोड़ भी रहे हैं। ऐसे ही प्रयागराज के मौजूदा बारा विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर अजय कुमार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौजूदा विधायक ने मीडिया के सामने अपने इस्तीफे की घोषणा किया। बीजेपी के विधायक बीजेपी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी की सूचना नहीं देने से खफा है। इसलिए उन्होंने पार्टी को इस्तीफा भेजा है।
बीजेपी विधायक पार्टी से हो गए खफा
प्रयागराज विधानसभा सीट बारा से विधायक हैं डॉक्टर अजय कुमार और 2012 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। उसके बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी का 2017 में दामन छोड़कर बीजेपी के खेमे में चले गए। इसी सीट से फिर से विधायक चुने गए। 5 साल बीजेपी में रहने के बाद अब वह पार्टी की एक बात से बेहद खफा हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की एलाइंस पार्टी अपना दल एस के गठबंधन के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की गई।जिसमें से प्रयागराज विधानसभा सीट बारा टिकट घोषित किए जाने की सूचना भी मौजूदा बीजेपी विधायक को नहीं दिया गया। इस वजह से विधायक पार्टी से खफा हो गए और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को लिखकर अपना इस्तीफा भेज दिया है। मीडिया के पूछे गए सवालों पर किसी पार्टी को अभी जॉइन करने की बात से इंकार कर रहे हैं।
बीएसपी में जाने की अटकलें
प्रयागराज के मौजूदा विधायक डॉ अजय कुमार पार्टी को इस्तीफा देने के बाद किसी और पार्टी को ज्वाइन करने की बात से इनकार करते नजर आए। पत्रकारों ने पूछा आपकी आप किस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं इनकार किया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा मौजूदा बीजेपी विधायक बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार हो सकते हैं। बीएसपी ने प्रयागराज के बारा विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। ऐसे में अगर बीएसपी अजय कुमार ज्वाइन करते हैं तो उनको टिकट पार्टी कहां दे देती है यह बड़ा सवाल है।