सार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के पशुपालन और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर पर खुद को आइसोलेट किया है। सरकार द्वारा सख्ती के बाद भी लोगों बेपरवाह ही घूम रहे है। लेकिन बिना मास्क वालों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।
देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिससे कई राज्यों के साथ-2 उत्तराखंड में भी कोरोना पैर पसारता हुआ दिख रहा है। यहां पिछले 48 घंटे में नए मामलों में वृद्धि देखी गयी है। राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सरकार और प्रशासन ने संक्रमण को लेकर सख्ती बरतने की शुरुआत करने का निश्चय किया है। लेकिन अभी भी लोगों के व्यवहार और रवैये को देखते हुए संक्रमण को लेकर बेपरवाही ही दिख रही है।
बिना मास्क वालों पर लगेगा 500 का चालान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में पशुपालन और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के गले में खराश की शिकायत थी। जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी उनकी सेहत ठीक बताई गई है। तो वहीं दूसरे ओर उनके करीबी, संपर्क में आए लोगों में संक्रमण को लेकर खतरा भी देखा जा रहा है। मंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन सभी लोगों से जांच करवाने व एहतियात बरतने को कहा है, जो हाल में उनके संपर्क में रहे। तो वहीं कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपये का चालान करने की बात कही है।
किसी को कोरोना से डर नहीं
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को ही बिना मास्क लागए लोगों पर चालान कटने के निर्देश दे दिए थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक राज्य की राजधानी में जायजा लिया गया तो घंटाघर से लेकर कई चौक चौराहों पर लोग मास्क के बगैर घूमते नज़र आए। तो वहीं गर्मी होने की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ा है और एक हफ्ते बाद से एक बार फिर चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। दिल्ली में संक्रमण की स्थिति सीधा असर उत्तराखंड में पड़ता है। इन तमाम बातों के मद्देनज़र चार धाम यात्रा पर एक बार फिर कोविड का खतरा देखा जा रहा है। लोगों को न तो कोरोना से डर है और न ही कोई सतर्क नजर आ रहा है।
उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर