सार

उत्तराखंड के सितारगंज में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणवासियों ने सवाल उठाए है। उनका कहना है कि सड़क बनाकर आगे बढ़ रहे लेकिन पीछे से पूरा डामर उखड़ रहा है। तो वहीं लोनिवि का कहना है कि सड़क गुणवत्ता के साथ बन रही है। 

सितारगंज: उत्तराखंड के जिले सितारगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग से मलपुरी, खुनसुरा गांव तक बन रही सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणवासियों का कहना है कि जब सड़क का निर्माण हो रहा था तभी सड़क का डामर उखड़ने लगा। सड़क बनते-बनते ही उखड़ गई। इसी वजह से ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 

ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण की गुणवत्ता में है कमी
मलपुरी खुनसुरा गांव की बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरसाहब सिंह गिल ने बताया कि यह सड़क पूरी तरह टूटी हुई थी। गहरे-गहरे गड्ढे हो गए थे। आगे कहते है कि अब सड़क बन रही है तो उसमें मानकों का ताख पर रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि इधर सड़क बनाकर आगे बढ़ रहे तो वहीं पीछे से पूरा डामर उखड़ रहा है। इस तरह से तो मात्र छह महीने में ही सड़क में फिर पड़ जाएंगे। 

ठेकेदार और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरसाहब सिंह गिल ने स्थानीय कर्मचारियों और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनके साथ कर रहे प्रदर्शन में साहब सिंह, नत्थूलाल, बूटा सिंह, मुख्तयार, राजेंद्र सिंह मौजूद थे। लेकिन ग्रामीणवासियों के प्रदर्शन के बाद इधर लोनिवि के अपर सहायक अभियंता ईश्वर जोशी ने बताया कि सड़क गुणवत्ता के साथ बन रही है। सड़क मरम्मत में पीसी का प्रावधान है। मानक के अनुसार सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा