सार
वाराणसी में ग्रामीणों ने एक दारोगा व सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वाराणसी(Uttar Pradesh). वाराणसी में दो बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी। ग्रामीणों ने एक दारोगा व सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दारोगा की पिस्टल भी ग्रामीणों द्वारा छीन ली गयी।
बता दें कि जौनपुर में लूट के बाद गोली मारने के मामले में आरोपी हरसोस गांव निवासी राजन राजभर तथा राहुल राजभर को पकड़ने जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम गयी थी। क्राइम ब्रांच उन्हें पकड़कर जौनपुर ले जाना चाहती थी। गांव में टीम सादे वेश में बिना नम्बर की गाड़ी से पहुंची थी।स्थानीय थाने के एक दारोगा व सिपाही बाइक से उनके साथ थे। पुलिस ने जब आरोपी राहुल को पकड़ा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके शोर पर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पुलिस को घेरना शुरू कर दिया।
जौनपुर क्राइम ब्रांच की लापरवाही से हुई घटना
जौनपुर के क्राइम ब्रांच की लापरवाही के चलते यह पूरा बवाल हुआ । बिना किसी ठोस प्लानिंग के चलते पुलिस और ग्रामीणों में भिड़न्त हो गयी। गांव में टीम सादे वेश में बिना नम्बर की गाड़ी से पहुंची थी। लूट व जानलेवा हमले के आरोपी राजन को उठाने के बाद उसके दुसरे साथी राहुल को गाड़ी में खींचने की कोशिश की तो वह शोर मचाने लगा। क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाश समझकर गांव वालों ने पत्थरबाजी कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम तो निकला गयी लेकिन उनकी गाड़ी को कवर कर रहे बाइक सवार वर्दीधारी दारोगा, सिपाही को ग्रामीणों ने रोक लिया और बंधक बनाने के बाद जमकर पिटाई की।
बाद में आए पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने किया पथराव
पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर पीटे जाने की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव करके खदेड़ दिया। पथराव में रोहनिया थाना प्रमुख परशुराम त्रिपाठी समेत कई सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना जिले में प्रसारित होते ही सभी थानों की फोर्स, पीएसी की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी । एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। घायल पुलिस वालों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने पिस्टल बरामद करने व दारोगा, सिपाहियों के साथ मारपीट करने वालों की तलाशी शुरू कर दी गयी है । पुलिस टीम पर हमले के आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी चल रही है ।