सार
अयोध्या में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को वीआईपी मूवमेंट के चलते खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीआईपी मूवमेंट के चलते उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय लोग भी नाराज दिखाई पड़ते हैं।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: राममंदिर निर्माण शुरू होते ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। तीन वर्ष पहले जहां सैकड़ो में श्रद्धालु आते थे। अब यह संख्या हजारों में हो गई है। इसी के साथ VVIP और VIP मूवमेंट भी बढ़ गया है। अब देश भर के सभी पार्टी नेता और मुखिया रामनगरी पहुंच रहे हैं और श्रीराम लला के सामने नतमस्तक हो रहे है। अक्सर VIP मूवमेंट होते ही रामनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था एक्टिव मोड में आ जाती है और सभी बैरियर बंद कर दिए जाते है और एक मात्र प्रमुख मार्ग पर आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी जाती है। जिससे स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चहूंओर खींचा जा रहा विकास का खाका लेकिन यातायात व्यवस्था दशकों पुरानी
विश्व पटल पर अयोध्या का नाम हर मायने में रोशन हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजारों करोड़ की कई योजनाओं का खाका खींचा है। लेकिन आज भी दशकों पुरानी व्यवस्था पर यातायात विभाग काम कर रहा है। वीआईपी मूवमेंट या अधिक भीड़ वाले दिनों में यातायात विभाग के पास केवल रूट डायवर्जन ही एक मात्र विकल्प है। स्थानीय व्यापारी शक्ति जायसवाल, सुफल चंद्र मौर्य, नंद कुमार गुप्ता नंदू सहित काफी व्यापारियों को कहना है कि यातायात व्यवस्था जानबूझकर बाहरी और स्थानीय नागरिकों को परेशान करती है। विशेष व्यक्तियों के आने पर यही यातायात विभाग के लोग अयोध्या के सारे entry-point पर वाहनों को रोक देते है। जब तक विशेष व्यक्ति दर्शन कर कर चला नहीं जाता है तब तक पाबंदियां बनी रहती हैं। इनका कहना है यात्री परेशान होते हैं व्यवसाय प्रभावित होता है । शिक्षक सत्येंद्र गुप्ता, सुनील अवस्थी, समाजसेवी रिशु पांडे, एडवोकेट अरविंद तिवारी का मानना है कि सरयू के किनारे रोड का चौड़ीकरण हुआ है। वहां पर जब तक स्थाई पार्किंग नहीं बनती तब तक सैकड़ों की संख्या पर बाहरी वाहन खड़े किए जा सकते हैं। लेकिन यातायात व्यवस्था सड़क के चौड़ीकरण होने तक यह नियम लागू करने के मूड में नहीं है। यही कारण है जाम की समस्या बनी हुई है।सहादतगंज से लेकर नयाघाट तक रोड़ का चौड़ीकरण होना है फिर भी ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए गए है । जिसका अभी कोई उपयोग भी नही हो रहा है।
श्रद्धालुओं ने कहा-पता होता तो आज दर्शन करने नहीं आते
शुक्रवार की सुबह लोग घरों से काम पर निकले तो सड़क पर प्रतिबंध लागू थे। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम था। बाराबंकी से दर्शन करने आए तेज शंकर अवस्थी बलिया के राम शंकर पाल के वाहनों को अंदर के मार्गों पर मोड़ दिया गया। इन मार्गों पर काफी जाम लगा था। लोगों ने कहा घंटों हो गए लेकिन जाम के जाम में अभी भी फंसे हैं पता होता कि आज वीआईपी मूवमेंट है तो अयोध्या दर्शन करने नहीं आता। उन्होंने कहा प्रशासन को चाहिए वीआईपी के साथ सामान्य श्रद्धालुओं का भी ध्यान रखें 40 डिग्री तापमान पर लोग पैदल चलने को मजबूर है। टैक्सी भी बंद कर दी गई है।