सार
देश में लॉकडाउन के चलते सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद था, लिहाजा पवन ने फैसला किया कि वह साइकिल से ही अपने गांव तक की दूरी तय करेगा। खबर है कि पवन आज बिहार की सीमा में प्रवेश कर गया।
खबर सुनकर बैचेन हो गया पति
बहादुरपुर की एक राइस मिल में बिहार के खगड़िया जिले के अटैया का पवन कुमार मजदूरी का काम करता है। पवन को पता चला कि उसकी पत्नी बीमार है। पत्नी की बीमारी की बात सुनकर पवन बेचैन हो गया। इसके बाद वह गांव वापस जाने का फैसला कर ले लिया।
इसलिए साइकिल का लिया सहारा
देश में लॉकडाउन के चलते सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद था, लिहाजा पवन ने फैसला किया कि वह साइकिल से ही अपने गांव तक की दूरी तय करेगा। खबर है कि पवन आज बिहार की सीमा में प्रवेश कर गया।
मोबाइल से ले रहा जानकारी
बहादुरपुर (यूपी) से अटैया (बिहार) गांव के खगडि़या जिले के बीच की दूरी करीब 600 किमी है। पवन साइकिल लेकर सोमवार शाम करीब यूपी के पंडित दीनदयाल नगर पहुंचा था, जो रात भोर में निकल गया। खबर है कि आज रात तक घर पहुंच जाएगा। वहीं, पवन मालिक और परिवार के लोगों से लगातार मोबाइल से कॉल जानकारी हासिल रहा है।
(प्रतीकात्मक फोटो)