सार

मुजफ्फरनगर में तो आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान परिवार के चार लोग झुलस गए, जिनमें उपचार के दौरान दो की मौत चुकी है। मरने वालों में सगे भाई हैं। सभी ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती करते थे। उसी खेत में ही झोपड़ी डालकर रहते थे।  
 

लखनऊ ( Uttar Pradesh)। आज यूपी में मौसम बदल गया है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जगह-जगह बीती देर रात तेज हवा के साथ बरसात भी हुई। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरने की खबर है। मुजफ्फरनगर में तो आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान परिवार के चार लोग झुलस गए, जिनमें उपचार के दौरान दो की मौत चुकी है। मरने वालों में सगे भाई हैं।

खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे सभी
शुकतीर्थ के गंगा खादर में कैराना निवासी शालुन अपनी पत्नी साजिदा, पुत्र 12 वर्षीय नाजिम,13 वर्षीय जीशान के साथ ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहा था। 

ऐसे हुआ हादसा
बीती देर रात तेज हवाओं के साथ आई बारिश से बचने के लिये वह झोपड़ी के अंदर सोने चले गए। इसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली झोपड़ी के ऊपर गिर पड़ी, जिससे परिवार के सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां नाजिम और जीशान की उपचार के दौरान मौत हो गई

(प्रतीकात्मक फोटो)