सार
उत्तर प्रदेश चुनाव के अन्तिम चरण का मतदान आज (7 मार्च) हो रहा है। वहीं पूर्वांचल के क्षेत्र में मौसम अपना रुख बदल रहा है। पछुआ
हवाओं की सक्रियता बढ़ रही है। ऐसे में अगर मौसम बिगड़ा और बारिश हुई तो मतदान पर भी असर देखने को मिलेगा।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश चुनाव के अन्तिम चरण का मतदान आज (7 मार्च) हो रहा है वहीं पूर्वांचल के क्षेत्र में मौसम अपना रुख बदल रहा है। पछुआ हवाओं की सक्रियता बढ़ रही है। ऐसे में अगर मौसम बिगड़ा और बारिश हुई तो मतदान पर भी असर देखने को मिलेगा। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का कुछ असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी में पिछले 24 घंटों से बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से आने वाली हवाओं की वजह से इसका असर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पछुआ हवाऐं और तीव्र हुई तो बनारस व आस पास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा। हालांकि 24 घंटों से तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है जिससे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। वाराणसी में बादलों की आवाजाही पछुआ हवाओं के जोर होने पर बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में वातावरण में नमी में इजाफा होने के बाद बादलों की आवाजाही और भी बढ़ सकती है।
सैटेलाइट की जो तस्वीरें मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हैं। उन तस्वीरों से पूर्वांचल में मौसम के बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी आई है। वहीं इस सप्ताह मौसम विभाग ने बूंदाबांदी और बादलों की सक्रियता का भी अंदेशा जताया है। माना जा रहा है कि आगे कुछ दिनों में मौसम का मिजाज और भी बदलेगा साथ ही तापमान भी बढ़ सकता है। दूसरे पखवारे से गर्मी तीव्र गति से बढ़ सकती है। वहीं आर्द्रता में इजाफा हुआ तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं।