सार

कार को खड़ी करते समय उसका एक शीशा खुला रह गया। राकेश तहसील में अपने अधिवक्ता के पास चले गए। इसी दौरान कार में घुसे बंदर ने थैला खोल लिया। पूरी गाड़ी में नोट बिखेर दिए। इसके बाद 50 हजार रुपए की गड्डी निकाल ली और पेड़ पर चढ़ गया। 
 

आगरा (Uttar Pradesh) । आज दोपहर पेड़ से पांच-पांच सौ के नोट गिरने लगे थे। नोटों को देख कर आसपास के लोग उन्हें बटोरने के लिए दौड़ पड़े। इससे भगदड़ मच गई। लेकिन, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी नोटों को अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल एक कार में रखे पांच लाख रुपए के थैले को लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गए थे। जहां उझल कूद कर रहे थे। इससे थैले से नोट गिर रहा था। यह घटना बाह तहसील के पास पुराने महिला अस्पताल परिसर की है।

जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए लाए थे रुपए
जैतपुर के चौबेपुरा गांव के राकेश पुत्र तुलसीराम ने खेत खरीदा था। सोमवार को तहसील में बैनामा था। वह अपनी कार से आए थे। तहसील के पास ही उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। कार में एक थैले में पांच लाख रुपए रखे थे। 

ऐसे रुपए निकाल ले गए बंदर
कार को खड़ी करते समय उसका एक शीशा खुला रह गया। राकेश तहसील में अपने अधिवक्ता के पास चले गए। इसी दौरान कार में घुसे बंदर ने थैला खोल लिया। पूरी गाड़ी में नोट बिखेर दिए। इसके बाद 50 हजार रुपए की गड्डी निकाल ली और पेड़ पर चढ़ गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
बाह तहसील के पास पुराने महिला अस्पताल में पेड़ से पांच-पांच सौ के नोट गिरने लगे। नोट बंटारने वालों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ पर एक बंदर उछल कूद कर रहे थे। थैले में नोट उड़ रहे थे। वहां बैठी महिलाओं ने नोट बंटोरने शुरू कर दिए। जानकारी होने पर राकेश भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों को कब्जे में ले लिया। वहीं, राकेश ने सभी नोटों को गिना, जो वह पूरे थे।