सार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले की सरकार सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती थी, लेकिन हमारी सरकार ने 135 करोड़ देश की जनता के लिए सोचा, क्योंकि यहीं जनता हमारा परिवार है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि अख‍िलेश बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमार को सीतापुर में आयोजित एक सभा में समाजवादी पार्टी (SP) पर जोरदार हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जो सरकार थी, वो सिर्फ और सिर्फ 'कब्रिस्तान' की दीवार खड़ी करने पर पैसा खर्च करती थी, लेकिन 2017 के बाद जो सरकार आई है, वो विकास कार्यों पर पैसा खर्च करती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले की सरकार सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती थी, लेकिन हमारी सरकार ने 135 करोड़ देश की जनता के लिए सोचा, क्योंकि यहीं जनता हमारा परिवार है। योगी ने कहा कि अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे।

83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद के लहरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने इस बीच सीएम ने 116 करोड़ रुपए की लागत से बनने वालीं 83 विकास परियोजनाओं (Development Project) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। दरअसल, भाजपा (BJP) प्रदेशभर में जनविश्वास (janvishwas yatra) यात्रा कर रही है। इसी कड़ी में यह यात्रा सोमवार को सीतापुर के लिए तय की गई थी। मुख्यमंत्री दोपहर करीब ढाई बजे लहरपुर के विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर स्थित सूर्य कुंड मंदिर पर बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। यहां से वे कार्यक्रम स्थल पर गए। इस दौरान वह विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास देखेन और सीएम योगी को सुनने के लिए जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी।

विपक्ष की नहीं विकासपरक सोच
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज गरीबों के मकान बन रहे हैं।  पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे। आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि अख‍िलेश बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी। कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया? विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कार्य कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्य करके दिखाया भी है।

प्रतापगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का CM योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास, सपा पर रहे हमलावर