सार
रामगढ़ थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी पति आसिफ की आशमा उर्फ गोला (24) के साथ शादी 14 दिसंबर 2019 को हुई थी। हत्यारोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था।
फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । शादी के 49वें दिन पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जान देने का प्रयास किया। खून से लथपथ घायल आरोपी अपनी मां के साथ रामगढ़ थाने पहुंचा। हत्यारोपी पति ने पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, इसलिए हत्या कर दी।
दोनों में होता था इसी बात को लेकर विवाद
रामगढ़ थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी पति आसिफ की आशमा उर्फ गोला (24) के साथ शादी 14 दिसंबर 2019 को हुई थी। हत्यारोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आसिफ ने सोमवार की रात पत्नी आशमा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जान देने का प्रयास किया। चीखपुकार सुन आसिफ की मां राबिया उर्फ रब्बा बेगम जाग गई। खून से लथपथ आसिफ रात को ही मां के साथ थाना रामगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने घायल हत्यारोपी आसिफ को जिला अस्पताल में भेजा। हालत गंभीर होने के कारण उसे एसएन मेडिकल कालेज आगरा रेफर कर दिया गया।
खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास
आसिफ के हाथ और चेहरे पर चाकू से प्रहार के निशान हैं। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ मृतका के मायके वालों को सूचना दी। मृतका के पिता थाना रामगढ़ के कश्मीरी गेट निवासी बशीर खां ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में बाइक और दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसके कारण बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया 5 लोगों पर केस
एसएचओ रामगढ़ श्याम सिंह ने कहा कि मृतका के भाई हनीस खां की तहरीर पर महिला के पति आसिफ, देवर वारिश, ससुर इकरार, सास राबिया और नाजिम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।