सार

बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने पति से कोरोना के बचाव के लिए बाहर से आने के बाद नहाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने घर से थोड़ी दूर पर जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

बरेली(Uttar Pradesh ). पूरा देश कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र व सभी राज्यों की सरकारें इसे लेकर काफी गंभीर हैं। पूरे देश में लॉक डाउन है। इसी बीच बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने पति से कोरोना के बचाव के लिए बाहर से आने के बाद नहाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने घर से थोड़ी दूर पर जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। 

मामला बरेली के भमोरा इलाके का है। यहां का रहने वाला रवि सिंह(35) मथुरा में एक आयल कम्पनी में काम करता है। बुधवार दोपहर वह मथुरा से घर लौटा था। इसी बीच उसकी पत्नी ने उससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की बात कहते हुए घर के बाहर ही कपड़े उतारने और नहाने के लिए कह दिया। ये बात रवि को नागवार लगी। इसी बात पर वह पत्नी से झगड़ने लगा। धीरे-धीरे बात काफी आगे बढ़ गई। 

घर से कुछ दूर जाकर लगा ली फांसी 
रवि घर का कुछ सामान लेने के बहाने पास ही स्थित बल्लिया बाजार गया लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसे कोई सामान नहीं मिला। पड़ोसियों का कहना है कि वह शराब पीने का भी शौकीन था। दुकानें बंद होने की वजह से उसे शराब भी नहीं मिली। रवि ने अपनी बहन को फोन किया। कहा कि कोई सामान मिला नहीं है। कोरोना को लेकर मुझे काफी डर लग रहा है। मेरा मन खराब हो रहा है। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। इसके बाद रवि ने मंगलवार रात को कटका भरत गांव के पास खेतों में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।