सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत के साथ आत्मीय संवाद कर रहा है। योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक,आत्मिक, आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी ने सर्वजन हेतु योग को सुलभ बनाया। इस वर्ष योग एट होम की संकल्पना के साथ सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर अनके मंत्रियों व मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी कोरोना संक्रमण के कारण अपने-अपने घरों में घरों में योग किया। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने वीडियो भी ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने एक कॉमन योग प्रोटोकॉल जारी किया है। इसके तहत योग करते हुए लोग अपना फोटो या वीडियो उस पर अपलोड कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार अच्छे योगाभ्यासियों को पुरस्कृत भी करेगी।
सीएम ने कही ये बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत के साथ आत्मीय संवाद कर रहा है। योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक,आत्मिक, आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी ने सर्वजन हेतु योग को सुलभ बनाया। इस वर्ष योग एट होम की संकल्पना के साथ सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
डिप्टी सीएम ने घर पर किया ऐसे योगाभ्यास
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी व सपरिवार घर पर ही योगाभ्यास किया। उन्होंने ट्विट कर लोगों की उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की। इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक लिखा- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यंतु माँ कश्चित दुःख भाग्भवेत। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आगे लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट किया फोटो
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी योग करने की तस्वीरें ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। यह दिनचर्या को दुरुस्त करने के साथ हमारे शरीर की प्रतिरोधन क्षमता का विकास करता है, जिससे कि हम गंभीर बीमारियों से भी भिड़ सकते हैं। हमको पता होना चाहिए कि अपने काम को सही ढंग से करना ही योग है। निष्काम कर्म को बिना किसी स्वार्थ के करना भी योग है। योग एक ऐसी प्रकिया है जिसकी अवधारणा से हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
योग को को बताया फिटनेस का मूल मंत्र
ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड तथा सैनिक कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने भी अपने आवास पर योग का अभ्यास किया। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने योग को फिटनेस का मूल मंत्र बताया है। लखनऊ में सीआईएसफ के जवानों एयरपोर्ट के यूनिट पार्क में योग किया। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी प्रदेश में हर जगह पर छठें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग जगह-जगह पर अभ्यास कर रहे हैं। फिजिकल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए लोग अपनी कालोनी के पार्क या फिर अपने घर की छत पर ही योग अभ्यास कर रहे हैं।