सार
यूपी में योगी सरकार 2.0 के गठन की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी भी विधानमंडल की बैठक में गृहमंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह की मौजूदगी रही। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जारी है। अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद स्वतंत्रदेव सिंह, दिनेश शर्मा, केशव मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। इस दौरान 273 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा गया
लोकभवन (Lokbhawan Lucknow) में विधानमंडल दल की बैठक में अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को विधायक दल का नेता चुना गया। इस दौरान बीजेपी के सभी विधायक वहां मौजूद रहे। इसी के साथ सहयोगी दलों के विधायकों की मौजूदगी भी वहां देखने को मिली। विधायकों ने कहा कि नेता चुने जाने के साथ ही यह बैठक सरकार की आगे की दिशा तय करने के लिए बेहद जरूरी थी। इस दौरान सुरेश खन्ना प्रस्तावक के तौर पर वहां मौजूद रहे।
बीजेपी विधायक दल की बैठक लोकभवन में आयोजित हुई। इस दौरान योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर मुहर लगी। ज्ञात हो कि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के ही चेहरे पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ा था।
उद्योगपति, विपक्ष के नेता और बॉलीवुड हस्तियां भी होंगे शामिल
शपथग्रहण के दौरान विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इसी के साथ चर्चित उद्योगपतियों और बॉलीवुड हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
25 मार्च को होगा शपथग्रहण
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। यूपी की सत्ता को दूसरी बार संभालने के लिए वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथग्रहण करेंगे। इस शपथग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। प्रयास है कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जाए। शपथग्रहण समारोह में हर विधानसभा से तकरीबन सौ से डेढ़ सौ कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी के साथ कई अन्य राज्यों के सीएम भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
चुनाव में बीजेपी को मिली है प्रचंड जीत
यूपी चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है। बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ 273 सीटों पर जीत का परचम फहराया है। बीजेपी गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी को चुनाव में 6 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं अपना दल को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण
मेरठ में डीन पर हमले के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में लगी प्रो. आरती, चला ये नया दांव