सार

योगी सरकार में सपा सांसद आजम खान पर करीब 90 केस दर्ज होने के बाद पहली बार शुक्रवार सीएम योगी आदित्यनाथ रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा में कहा, रामपुरी चाकू अगर गलत हाथों में रहेगा तो गुंडागर्दी को ही बढ़ाएगा।

रामपुर (Uttar Pradesh). योगी सरकार में सपा सांसद आजम खान पर करीब 90 केस दर्ज होने के बाद पहली बार शुक्रवार सीएम योगी आदित्यनाथ रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा में कहा, रामपुरी चाकू अगर गलत हाथों में रहेगा तो गुंडागर्दी को ही बढ़ाएगा। बता दें, योगी रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में रामपुर पहुंचे थे। 

योगी बोले-जो पुलिस से उलझा, उसे यमलोक पहुंचा दिया
उन्होंने कहा, रामपुरी चाकू की दुनिया भर में पहचान है लेकिन, कोई तलवार या चाकू गलत हाथों में होगी तो वह उसका गलत ही इस्तेमाल करेगा। गरीबों के हक पर डाका डालेगा। गरीबों की जमीनों पर कब्जा करेगा और गुंडागर्दी बढाएगा। अगर यही चाकू सही हाथों में होगा तो यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए काम करेगा। लंबे समय से यहां परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया गया। बता दें, रामपुर सीट से आजम खान 9 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। उनके सांसद बनने के बाद ही यह सीट खाली हुई है। 

योगी ने कहा, जैसा पहले होता आया है, वो अब नहीं होगा। रामपुर में सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमने सत्ता संभालते ही गुंडों और अपराधियों पर लगाम कसी, जिसने भी पुलिस से उलझने का काम किया। उसे यमलोक पहुंचा दिया गया। अपराधी अब या तो जेल में है या प्रदेश के बाहर।