सार

दिलीप के साथ ही पुलिस ने उसके भतीजे प्रवीण सिंह बाफिला की 9 लाख से अधिक की सम्पति को कुर्क करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ गोमतीनगर, चिहनट, गोमतीनगर विस्तार थाने में जमीन पर कब्जा करने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने समेत डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार भू-माफियाओं (Land Mafia) को लेकर शक्त है इसी कड़ी में बुधवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर निवासी भू-माफिया दिलीप सिंह बाफिला (Dilip Singh Bafila) की 48 करोड़ 22 लाख से ज्यादा की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। 

दिलीप के साथ ही पुलिस ने उसके भतीजे प्रवीण सिंह बाफिला की 9 लाख से अधिक की सम्पति को कुर्क करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ गोमतीनगर, चिहनट, गोमतीनगर विस्तार थाने में जमीन पर कब्जा करने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने समेत डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

यह संपत्ति होगी कुर्क
लखनऊ पुलिस ने दिलीप सिंह की अपराध के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति में मारुति स्विफ्ट डिजायर, बजाज बॉक्सर मोटरसाइकिल, हेक्टर कार, सुजुकी स्कूटी, मोहम्मदपुर सरैया बीकेटी लखनऊ में स्कूल की जमीन, कई बैंक खाते समेत अन्य कई संपत्ति को कुर्क करने का आदेश।

35 साल पहले सचिवालय में करता था नौकरी
पुलिस के मुताबिक दिलीप सिंह बाफिला करीब 35 वर्ष पहले उत्तराखंड से लखनऊ आया और सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी करने लगा। जिससे बमुश्किल परिवार गुजर बसर हो पाता था। दिलीप का मन नौकरी में नहीं लगा और यह जमीनों के क्रय-विक्रय का कार्य करने लगा। धीरे-धीरे जमीनों के कार्य में इतना पारंगत हो गया, कि लोगों के साथ धोखाधड़ी करके पैसा ले लेना, एक ही जमीन को कई लोगों को जमीनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को गुमराह करके बेचने का काम करने लगा। लोगों के द्वारा पैसा मांगने पर उनसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना इसका पेशा बन गया। दिलीप 2007 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर इसने बेसुमार धन अर्जित किया।

पुलिस ने एलडीए से मांगा था ब्यौरा
दिलीप सिंह बाफिला को एलडीए ने अरबों की जमीन दी हैं। 2015 में उसे गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में बेहद प्राइम लोकेशन पर अरबों की जमीन दी गई थी। उसने कई समितियां बनाकर जमीनों का हेरफेर किया है। कुछ महीने पहले उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कड़ी में पुलिस ने दिलीप तथा पत्नी घना सिंह बाफिला, बेटे विक्रम सिंह बाफिला, दीप सिंह बाफिला, पुत्री गरिमा सिंह बाफिला, बहू समता सिंह बाफिला तथा भाई त्रिलोक सिंह बाफिला की संपत्तियों का विवरण भी मांगा था।