सार

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया की ये फैसला असाधारण परिस्थितियों में लिया गया है। ऐसे में न तो स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर मार्क्स होंगे और न ही कोई डिवीजन। सभी को प्रमोट किया जा रहा है। 
 
लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव की तरफ से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया गया है। इस तरह देखा जाए तो प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक छात्र छात्राएं इस साल बिना परीक्षा ही पास हो जाएंगे।

मार्कशीट में न मार्क्स होगा न डिवीजिन
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया की ये फैसला असाधारण परिस्थितियों में लिया गया है। ऐसे में न तो स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर मार्क्स होंगे और न ही कोई डिवीजन। सभी को प्रमोट किया जा रहा है। 

लॉक डाउन के कारण बंद हैं स्कूल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए हैं। इस समय शैक्षणिक संस्थाओं में परीक्षाएं हो रही थी, जबकि हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं कराने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो रही थी।