सार

उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में गोबर से सीएनजी बनाने का खास पायलट प्रोजेक्ट बनाए जाने के लिए योगी सरकार डेढ़ रुपए किलो गोबर खरीदेगी। यूपी के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य में गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू होगा। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य में गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू किया जाएगा, इसके लिए किसानो से डेढ़ रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीद जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मॉडल के रूप में बरेली को चुना गया है।

पशुओं का इलाज घर पर ही होगा संभव
पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि अब किसानों के घर पर ही पशुओं का इलाज संभव हो पाएगा, प्रदेश सरकार जल्द ही सभी जिलों में वेटनरी मोबाइल सेवा शरू करने जा रही है। 

हेल्पलाइन नंबर कर वेटरनरी मोबाइल सेवा
किसान हेल्पलाइन नम्बर 1862 डायल कर वेटरनरी मोबाइल सेवा का लाभ ले सकता है। इस वेटनरी मोबाइल सेवा में प्रत्येक गाड़ी में एक डॉक्टर, दो कंपाउंडर और एक ड्राइवर रहेगा। फोन आने पर ये लोग मौके पर जाएंगे और पशु का उपचार करेंगे, अगर जरूरत होगी तो पशु को अस्पताल ले जाने की भी सुविधा होगी। 

सड़कों पर घूमने वाले पशुओं की समस्या होगी दूर
विकास भवन में अफसरों से बैठक के बाद धर्मपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में गोबर से सीएनजी बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा। प्रदेश में एक साल के भीतर सड़कों पर घूमने वाले और किसानों के खेत में घुसने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी। 

पांच मई तक भूसा कलेक्शन का चल रहा अभियान
पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे बताया कि गोशाला और गो अभ्यारण केंद्र में गो वंश को संरक्षित करेंगे। गौ अभ्यारण केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूसे की आवश्यकता है और विभाग को इसके निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 15 अप्रैल से 05 मई तक भूसा कलेक्शन का अभियान चल रहा है।

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा