सार
यूपी के हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्नी पर मारपीट व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। अदालत ने राज्यमंत्री की पत्नी को अदालत मे पेश होने का आदेश दिया है।
हमीरपुर ( UTTAR PRADESH ) . यूपी के हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्नी पर मारपीट व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। अदालत ने राज्यमंत्री की पत्नी को अदालत मे पेश होने का आदेश दिया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव वित्त विकास निगम के चेयरमैन के चेयरमैन हैं। उनका पत्नी से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार को मंत्री ने परिवार न्यायालय में पेश होकर पत्नी से तलाक की मांग की। उनका कहना था कि पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं है। वह आए दिन उनसे झगड़ा करती है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
2005 में हुई थी शादी
राज्यमंत्री बाबूराम निषाद द्वारा न्यायालय में दी गई जानकारी के मुताबिक़ उनकी शादी 10 मई 2005 को हिंदू रीति रिवाज के साथ नीतू निषाद उर्फ शबनम पुत्री स्व होरीलाल निषाद निवासी नई सब्जी मंडी लाल बंगला कानपुर के साथ हुई थी। शादी में किसी प्रकार से कोई दान दहेज नहीं लिया गया था। शादी के बाद से ही उनकी पत्नी वैवाहिक जीवन में रुचि नहीं ले रही थी। उसके बावजूद वह वैवाहिक संबंधों को बरकरार रखते हुए उसके व्यवहार को नजरअंदाज करते रहे। उनके एक बेटा शांतनु (13) व एक बेटी सुप्रसिद्धा (11) है। जिनकी पढ़ाई लखनऊ में चल रही है ।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है पत्नी
राज्य मंत्री बाबूराम की ओर स्वे न्यायालय को दी गयी जानकारी में कहा कज्ञा है कि उनकी पत्नी झूठे प्रार्थना पत्र देकर लगातार प्रताड़ित कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। शिकायतों की जांच अधिकारियों द्वारा की गई है। जिसमे उसके द्वारा लगाया गया आरोप गलत पाया गया है। पत्नी फर्जी मुकदमे में फंसाने की फिराक में है।
पत्नी के फेसबुक पर डाले गए पोस्ट से पहुंचा है आघात
राज्यमंत्री बाबूराम के मुताबिक़ उन्होंने पत्नी के कहने पर ही लखनऊ में आवास लिया था। लेकिन उसके बावजूद उसके व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया। पत्नी ने फेसबुक पर 22 सितंबर को एक पोस्ट डाली। जिससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। पत्नी लाखों रुपयों की मांग करती है जो दे पाना संभव नहीं है। ऐसा न करने पर उनसे गाली गलौज करती है। जिससे कभी कोई घटना भी घट सकती है। ऐसी स्थित में पत्नी के साथ रह पाना संभव नहीं है।
अदालत ने पत्नी के खिलाफ जारी किया सम्मन
राज्यमंत्री के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने मामले में उनकी पत्नी को सम्मन जारी कर दिया है। 30 अक्तूबर को राज्यमंत्री की पत्नी नीतू को अदालत में उपस्थित होने का आदेश सुनाया है। जिसके बाद अदालत आगे की कार्रवाई करेगी।