सार
योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हिन्दू परिवारों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है
लखनऊ(Uttar Pradesh ). योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हिन्दू परिवारों के लिए अजीबोगरीब सलाह दी है। मंत्री ने हर हिन्दू को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। इससे पहले भी मंत्री सुनील भराला वायु प्रदूषण से निबटने के लिए इंद्र भगवान को प्रसन्न करने व हवन करने की सलाह देकर चर्चा में आ चुके हैं।
योगी सरकार के श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हर हिन्दू परिवार को 'हम पांच' का नारा दिया है। भराला ने कहा है कि हर हिन्दू को कम से कम तीन बच्चे पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है। हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून हीं है, लेकिन अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो।
वायु प्रदूषण से निबटने के लिए हवन कराने की दे चुके है सलाह
इससे पहले 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील भराला ने किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हवन कराने की सलाह दी थी। भराला ने कहा था कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्र देव को मनाए। इंद्र भगवान बरसात कराएंगे तो वायु प्रदूषण अपने आप दूर हो जाएगा और सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
कवि डॉ कुमार विश्वास ने कसा था तंज
मंत्री सुनील भराला के हवन वाले बयान पर कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्विटर पर तंज कसा था। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया था, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, 'ये NobelPrize वाले भी बड़े पक्षपाती हैं। ऐसे-ऐसे युग-वैज्ञानिक सरकार चला रहे हैं और इन्हें एक नोबेल तक नहीं देती। जब सारे देवता इंद्र के भरोसे हैं तो फिर हम भारतीयों की क्या बिसात।'