सार

पंचायत चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ के कुंडा से तीन अवैध शराब फैक्ट्रियों को पकड़ा गया था। जिसके बाद मामले में आरोपी संजय सिंह पर शिकंजा कसा गया है। संजय सिंह की 14 संपत्तियों को कुर्क किया गया है। मामले में आगे और भी कार्रवाई की जाएगी। 

प्रतापगढ़: योगी सरकार 2.0 ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। ऐसी ही तस्वीर प्रतापगढ़ से भी सामने आई है। यहां कुख्यात शराब माफिया की 14 संपत्तियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। इसी के साथ संजय सिंह उर्फ गुड्डू की 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। 

पुलिस ने संजय के प्रतापगढ़ के गुंडा, बलीपुर, लखनऊ में तीन आलिशान बंगलों को जब्त किया है। इसी के साथ लग्जरी कार और कई बीघा खेत को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत एसपी ने डीएम को पूरे मामले पर रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद ही डीएम ने कुल 14 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था। शुक्रवार दोपहर मजिस्ट्रेट के साथ ही पहुंची पुलिस ने मुनादी और कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई। कुर्की के बाद इलाके में हड़कंप देखा गया। 

शराब को किया गया था जब्त 
9 अप्रैल 2021 को पंचायत चुनाव के दौरान कुंडा से तीन अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्रियों को पकड़ा गया था। जिसकी कीमत तकरीबन 14 करोड़ बताई गई थी। इसके बाद पुलिस ने शराब माफिया गुड्डू सिंह और सुधाकर समेत कई आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में गुड्डू सिंह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई थी। 

जेल गया गुड्डू 
पुलिस के खौफ से गुड्डू ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद वह जेल चला गया था। गुड्डी अभी भी प्रतापढ़ जेल में निरुद्ध है। मामले में एसपी सतपाल ने बताया कि 14 प्रॉपर्टी को कुर्क कर जब्त किया गया है। इसके बाद और भी शराब माफियाओं पर एक माह के भीतर कार्रवाई की जाएगी। 

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर कोर्ट ने किया कमिश्नर नियुक्त, 19 अप्रैल को होगा दौरा

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती