सार

जौनपुर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में एक युवक का बीते 10 जून को शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के शव की तफ्तीश की तो उसकी पहचान उसी गांव के रहने वाले  मुकेश बिंद के रूप में हुई। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। 

जौनपुर: यूपी के जौनपुर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में एक युवक का बीते 10 जून को शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के शव की तफ्तीश की तो उसकी पहचान उसी गांव के रहने वाले  मुकेश बिंद के रूप में हुई। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर मिलते ही पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई, जिसके बाद बुधवार को घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

प्रेमिका के विवाह के 4 दिन बाद हुई थी हत्या
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीते 10 जून को सुबह 7:30 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में एक युवक का शव मिला था। मृतक के परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी, जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई तो जांच के दौरान पता चला कि मुकेश का गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। इतना ही नहीं, युवती से जुड़ी जानकारी जब निकाली गई तो सामने आया कि 6 जून को युवती की शादी कहीं और हो गई लेकिन शादी के बाद भी मुकेश अपनी प्रेमिका को भूल नहीं पाया, जिसके चलते वह उससे संपर्क बनाए रखना चाहता था। 

युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक औऱ युवती के बीच के संबन्ध की बात जब युवती के परिजनों को पता चली तो वो भड़क उठे। प्रेमिका के परिजनों ने पहले तो मुकेश को बहुत समझाया, लेकिन जब मुकेश नहीं माना तो परिजनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। युवती के भाई ने मुकेश के दो दोस्तों लकी और अरविंद को भी अपनी साजिश में शामिल कर लिया। लकी और अरविंद ने मुकेश को किसी तरह भरोसे में लेकर महिमापुर के पास मिलने के लिए बुलाया और फिर वहां मौजूद युवती के भाई ने उनके साथ मिलकर मुकेश पर सरिया से वार कर दिया। जिसके मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। इसके बाद इन्होंने मिलकर ऐसा माहौल पैदा किया कि ऐसा लगे जैसे ये कोई दुर्घटना है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में युवती के भाई दिनेश, दोस्त लकी और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई सरिया और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।