सार
यूपी के गाजीपुर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने को लेकर हुए प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस का साफतौर पर कहना है कि इनके खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। यहां रामकलश शोभायात्रा के दौरान कुछ युवक मस्जिद में घुस गए। इस बीच एक युवक मस्जिद की छत पर भी चढ़ गया। मस्जिद के अंदर घुसकर युवकों ने डांस किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हरकत में आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह पूरी घटना गहमर की है। यहां 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के अवसर पर रामकलश यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच रास्ते में दक्षिणी जामा मस्जिद कुबेर राय के पास यह यात्रा रुकी। यात्रा में शामिल कुछ लोग मस्जिद के अंदर घुस गए। इसी बीच एक युवक मस्जिद के ऊपर चढ़ गया और भगवा झंडा लहराते हुए डांस करने लगा। इस बीच वहां जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।
पुलिस ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। इसके बाद मंगलवार रात अज्ञात लोगों के खिलाफ माहौल खराब करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। एसपी ने राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की लोकेशन की पुष्टि कर ली गई है। जानकारी में यह तथ्य सामने आए हैं कि घटना गहमर गांव की है।
वीडियो के सामने आने के बाद कोई भी लिखित शिकायत न मिलने पर एसओ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है। वहीं जिन लोगों को चिन्हित किया गया है उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
स्थानीय नेताओं ने घटना को लेकर की बैठक
इस प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह और अन्य लोगों के द्वारा बैठक भी की गई। मामले को उनके द्वारा बेहद गंभीर बताया गया है। बैठक में मुहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी की भी मौजूदगी देखी गई। सपा नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया