सार

इंडियन-अमेरिकन मॉडल श्री सैनी मिस वर्ल्ड अमेरिका के फाइनल के पहले ही अचानक बीमार पड़ गईं। उन्होंने फाइलन नाइट कॉम्पिटीशन के पहले 6 अवॉर्ड्स में 5 जीत लिए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

हटके। इंडियन-अमेरिकन मॉडल श्री सैनी मिस वर्ल्ड अमेरिका कॉम्पिटीशन के फाइनल के पहले ही अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं। उन्होंने फाइलन नाइट कॉम्पिटीशन के पहले 6 में से 5 अवॉर्ड जीत लिए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी मां एकता सैनी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि श्री सैनी को कार्डियक अरेस्ट की जांच के लिए अभी हॉस्पिटल में रहना होगा। बता दें कि रविवार की रात को मिस वर्ल्ड अमेरिका कॉम्पिटीशन का फाइनल था, जिसकी शुरुआत इवनिंग गाउन से हुई थी। 

दुआ करने को को कहा
श्री सैनी की मां एकता सैनी ने लोगों से अपनी बेटी के स्वास्थ्य के लिए दुआ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इवेंट के दौरान उनकी बेटी बहुत ही खुश थी। उसने मिस वर्ल्ड अमेरिका के प्रिलिमिनरी राउंड में 6 में से 5 अवॉर्ड जीत लिए थे। फाइनल में अपनी जीत के बारे में वह पूरी तरह कॉन्फिडेंट थी। घटना के बारे में बताते हुए एकता सैनी ने कहा कि आयोजकों ने अचानक उन्हें बुलाया। उनकी बेटी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तैयार था। उन्हेंने कहा कि रात 9 बजे हम हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां श्री सैनी का कैट स्कैन और इकेजी टेस्ट हुआ। श्री फिलहाल दूसरी जांचों के लिए हॉस्पिटल में ही रहेंगी। 

12 साल की उम्र में लगा था पेसमेकर
श्री सैनी बचपन में एक दुर्घटना के दौरान बुरी तरह जल गई थीं। उन्हें बचपन से ही दिल की बीमारी थी। 12 साल की उम्र में ही उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी और पेसमेकर लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद उनकी इच्छाशक्ति बहुत मजबूत बनी रही। तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। उनकी मानसिकता हमेशा एक विजेता वाली रही। उनकी मां ने कहा कि वह बचपन से ही मिस वर्ल्ड बनना चाहती थी। 

इमोशनल हेल्थ पर बनाया ऐप
श्री सैनी ने अपनी पढ़ाई येल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की। उन्होंने इमोशनल हेल्थ पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक ऐप भी बनाया, जिसे काफी यूजफुल माना गया। यह ऐप बनाने के बाद श्री सैनी की काफी चर्चा हुई। यह उनकी एक बड़ी अचीवमेंट है।