सार
चीन में रहने वाली 24 साल की वू हुअयान की मौत ने दुनियभर को झकझोर दिया है। मौत के वक्त वू का वजन मात्र 21 किलो था। उसकी ऐसी हालत गरीबी के कारण हो गई थी।
चीन: वैसे तो चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आती है। लेकिन गरीबी का आलम ऐसा है कि यहां लोग भूख के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं। चीन की गरीबी की भयावह तस्वीर लोगों को डरा रही है। यहां रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट वू की मौत भूख के कारण हो गई। दरअसल, वू गरीबी के कारण अपने लिए खाना नहीं खरीद पाती थी। खाना नहीं खा पाने के कारण उसकी हालत काफी खराब हो गई। आखिरकार भूख ने उसकी जान ले ली।
भाई के इलाज के लिए बचाती थी पैसे
वू और उसके भाई की कहानी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दरअसल, दोनों के पेरेंट्स की मौत हो चुकी है। सोशल सिक्युरिटी प्रोग्राम के तहत दोनों को जीवन जीने के लिए तीन हजार रुपए मिलते थे। वू के भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इस कारण वू उसके इलाज के लिए पैसे बचा रही थी। इस चक्कर में वू खाना नहीं खाती थी। जिंदा रहने के लिए वो चावल के साथ चिली सॉस खाती थी। लेकिन इस डाइट ने उसकी हालत खौफनाक कर दी।
खौफनाक हो गया था हाल
अपनी बेहद अनहेल्दी डाइट के कारण वू की खौफनाक हालत हो गई थी। उसके बाल और आईब्रोज झड़ गए थे। साथ ही उसकी इम्युनिटी काफी वीक हो चुकी थी। मौत एक वक्त उसका वजन मात्र 21 किलो था। उसका पूरा चेहरा पीला पड़ गया था। साथ ही उसके दिल के तीन वॉल्व भी खराब हो गए थे। लेकिन अपने इलाज में पैसे खर्च करने की जगह उसने भाई के लिए पैसे बचाते रहने का फैसला किया।
लोगों ने की मदद लेकिन...
वू के दोस्तों ने उसे सलाह दी कि अपनी कहानी बताकर वो लोगों से मदद ले सकती है। वू ने अपनी स्टोरी इंटरनेट पर शेयर की। लेकिन डोनेशन के पैसों से इलाज होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत से पहले वू की आखिरी ख्वाहिश अपने भाई के साथ चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की थी। लेकिन वो अधूरी रह गई।