बच्चे तो शरारती होते ही हैं। उनकी कई ऐसी शरारतें होती हैं, जो उनके साथ-साथ पेरेंट्स को भी मुसीबत में डाल देती हैं। 

मलेशिया: सोशल मीडिया पर एक पिता ने अपनी 4 साल की बेटी की शरारत का वीडियो शेयर किया। जहां से ये वायरल हो गया। बच्ची ने खेल-खेल में अपनी जान मुसीबत में डाल ली थी। 

@mhilmiismail नाम से ट्विटर पर इस बच्ची के पिता ने ये वीडियो शेयर किया। दरअसल, 4 साल की नौराह अपने पिता के साथ मॉल गई थी। जब पिता शॉपिंग में बिजी थे, तब नौराह ने खेलते हुए अपना सिर मॉल के रेलिंग में फंसा लिया। इसके बाद बच्ची बाहर नहीं निकल पाई और रोने लगी।

पहले डर गए पिता, फिर 
बच्ची को रोते देख पिता पहले घबरा गए थे। इसके बाद उन्होंने समझदारी दिखाई। उन्होंने बच्ची की गर्दन को घुमाया और बहुत ध्यान से उसे बाहर निकाल लिया। 

नीचे देखें वीडियो:

Scroll to load tweet…