सार
दुनिया को अपने खौफनाक इरादों से दहलाने वाले बगदादी की मौत के बाद दुनियाभर में लोग जश्न मना रहे हैं। अमेरिका ने इनकाउंटर को अंजाम देकर बगदादी को मार गिराया। इसी बीच इनकाउंटर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। अब पता चला है कि बगदादी की मौत का कारण उसी का अंडरवियर बना।
वॉशिंगटन: सीरिया में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खात्मे से जुड़े नए नए पहलू सामने आ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इदलिब प्रांत के जिस गांव में बगदादी छिपा था, वहां की लोकेशन एक कुर्द लड़ाके की वजह से अमेरिका को मिली। बगदादी की पहचान बड़ी चुनौती थी और कुर्द लड़ाके की मदद से ही यह आसान हो पाया।
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो बगदादी के अंडरवियर से उसके डीएनए का पता लगाया गया। बगदादी की मौत के बाद उसके अंडरवियर से मिले डीएनए को शव के लोथड़ों के डीएनए से मैच कराया गया। दरअसल, अमेरिका के एनकाउंटर से पहले सीरिया के कुर्द संगठन ने बगदादी तक पहुंच बनाई।
बगदादी तक पहुंच बनाई और चुरा लिया अंडरवियर
एक कुर्द लड़ाके ने बगदादी के अंडरवियर चुराने में कामयाबी पाई। बाद में अंडरवियर से मिले सैंपल से ही डीएनए टेस्ट क्लियर हो पाया। डीएनए क्लियर होने के बाद अमेरिका ने मुखबिर के बताए लोकेशन पर बारिशा गांव में अटैक किया। कुर्दों ने बगदादी के शव के शिनाख्त के लिए ब्लड सैंपल भी मुहैया कराया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्दों ने बगदादी के ठिकानों के साथ ही एक-एक कमरे की हुबहू लेआउट भी दिखाई थी। बाद में जब अमेरिका की स्पेशल डेल्टा फोर्स ने बारिशा गांव में बगदादी के ठिकाने पर अटैक किया तो वह बचकर भागने लगा था। घिरने के बाद बगदादी ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद को उड़ा लिया।
ऑपरेशन में शामिल नहीं थे कुर्द
अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सक्सेसफुल के लिए कुर्द संगठनों का शुक्रिया भी अदा किया था। ट्रंप ने घोषणा की थी कि बगदादी कुत्तों की मौत मरा। ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा था, "कुर्द ऑपरेशन में शामिल नहीं थे, मगर उन्होंने कुछ ऐसी अहम जानकारियां दी थीं, जिनसे बड़ी मदद मिली. इसके लिए धन्यवाद।"