सार

4 दिनों का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। बिहार में इस पर्व को बड़ी आस्था के साथ मनाया जाता है। लोग दिवाली में भले ही घर ना जाएं लेकिन छठ में जरूर जाते हैं। इसी बीच बिहार पुलिस द्वारा छुट्टी के लिए जमा किये जा रहे शपथ पत्र की फोटो वायरल हो रहा है। 

बिहार: इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर का सीधा रिश्ता छठ महापर्व से है। वायरल हो रही तस्वीर में छुट्टी के लिए इजाजत मांगी जा रही है। लेकिन अनोखे अंदाज में। जी हां, ये तस्वीर छुट्टी के लिए दिए गए शपथ पत्र की है।  

छुट्टी के लिए छठी मैया की कसम जरुरी 
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा शपथ पत्र बिहार के समस्तीपुर का है। जहां पुलिसकर्मियों को छठ पर छुट्टी के लिए छठी मैया के नाम से शपथ पत्र भरना पड़ रहा है। इस पत्र में ये भी लिखा है कि अगर छुट्टी लेने के लिए झूठ बोला जा रहा है, तो उसके परिवार पर विपत्ति भी आ जाए।  

क्या है तस्वीर में? 
वायरल हो रही तस्वीर में एक शख्स शपथपत्र हाथ में लिए खड़ा है, जबकि उसके सामने खाकी वर्दी में खड़ा एक शख्स नजर आ रहा है। वहीं शपथपत्र में लिखा है कि छुट्टी लेने वाला शख्स छठ महापर्व करता है, इस कारण उसे छुट्टी चाहिए। साथ ही ऐसा भी लिखा है कि अगर वो झूठ बोलकर छुट्टी मांग रहा है तो उसके परिवार पर विपत्ति आ जाए। 

पुलिस ने दिए जांच के आदेश 
इस शपथपत्र के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे अफसोसजनक बताया वहीं कुछ इसे आस्था के नाम पर मजाक बता रहे हैं। वहीं इस शपथपत्र के वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने इससे साफ इंकार कर दिया है। उनके मुताबिक, ऐसे किसी शपथपत्र के निर्देश आए ही नहीं हैं। 

नीचे पढ़ें कैसे-कैसे कमेंट्स आए इस शपथपत्र पर...