सार

चीनी मीडिया सीना ने देश में हुई एक अजीबोगरीब घटना दुनिया के साथ साझा की। यहां रहने वाले एक कपल ने ड्यूरेक्स कंपनी  पर मुकदमा ठोंकने का फैसला किया है। 

चीन: हर शख्स शॉपिंग के दौरान बेस्ट चीजें खरीदने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार इस दौरान डिफेक्टेड आइटम खरीद लिया जाता है। क्वालिटी इश्यू होने के कारण कई लोग आइटम बदल देते हैं तो कुछ ऐसी चीजें होती है जिसके डिफेक्टेड होने की बात इस्तेमाल किये जाने के बाद पता चलती है। डिफेक्टेड आइटम के कारण हुए नुकसान की इसके बाद भरपाई नहीं हो पाती। ऐसा ही कुछ हुआ चीन में रहने वाले एक कपल के साथ। कपल ने सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल तो किया लेकिन उसमे छेद निकला। जिसकी वजह से महिला प्रेग्नेंट हो गई। अब कपल ने कंडोम कंपनी पर मुकदमा ठोंकने का फैसला किया है। 

दो कंडोम, दोनों में छेद 
ये कपल चीन के जहेजिआंग प्रान्त में रहता है। पति की पहचान मिस्टर वांग के रूप में हुई है। वांग के मुताबिक, उसके पहले से दो बच्चे हैं। ऐसे में वो एक और बच्चा नहीं चाहता। इस कारण उसने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते हुए ड्यूरेक्स कंपनी के कंडोम का इस्तेमाल किया। लेकिन इस्तेमाल करने के बाद पता चला कि उसमें छेद था। इसलिए उसने अपनी वाइफ को कंट्रासेप्टिव पिल्स खिलाए। इसके अगले दिन भी जब उसने कंडोम का इस्तेमाल किया तो उसमें भी छेद था। इस कारण उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो गई। 

हुआ वाइफ का अबॉर्शन 
शख्स का कहना है कि उसकी वाइफ की बॉडी इस प्रेग्नेंसी को नहीं झेल पाई और उसका मिसकैरेज हो गया। जिसकी वजह से कपल को काफी ट्रॉमा सहना पड़ा। वांग ने पहले मेडिकल शॉप पर नकली कंडोम बेचने का आरोप लगाया। लेकिन मेडिकल शॉप ने उसे बताया कि वो असली डीलर से माल खरीदता है। ऐसे में अगर मुकदमा करना है तो कंडोम कंपनी पर करें।  

ड्यूरेक्स का ऑफर किया रिजेक्ट 
जब वांग ने ड्यूरेक्स कंपनी से शिकायत की, तो उधर से उसे कंडोम के पैसे और पत्नी के लिए ख़रीदे गए कंट्रासेप्टिव पिल्स के पैसे लौटाने की पेशकश मिली। जिसे वांग ने ठुकरा दिया। वांग का कहना है कि अबॉर्शन के कारण दोनों को काफी ज्यादा मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा है। इस कारण उसे ज्यादा हर्जाना चाहिए। लेकिन कंस्यूमर प्रॉटेक्शन अथॉरिटी ने अब उस बैच के कंडोम के बचे हुए पैक्स की जांच के आदेश दिए हैं। अगर उनमें छेद नहीं पाए गए तो वांग की याचिका खारिज कर दी जाएगी। हालांकि वांग ने इस मामले को लेकर लीगल एक्शन तक लेने की बात कही है।