सार

मलेशिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल को शादी के 30 साल बाद तलाक लेना पड़ा। वो भी किसी और की गलती के कारण। 

मलेशिया: जिंदगी में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहता है कि अचानक कोई ऐसी घटना हो जाती है, जिससे सब कुछ तहस नहस हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया, जहां एक शादीशुदा कपल के बीच का रिश्ता तब खत्म हुआ, जब दोनों दादा-दादी बन चुके थे। वो भी किसी और के कारण। 

सामने आई खौफनाक सच्चाई 
ट्विटर पर हाल ही में एक शख्स ने अपने एक परिचित की कहानी शेयर की। उसने लिखा कि इस कपल की शादी के 30 साल होने के बाद उन्हें ऐसी सच्चाई पता चली, जिसके बाद दोनों को तलाक लेना पड़ा। इस कपल के बच्चे थे और दोनों दादा-दादी तक बन चुके थे। लेकिन इसके बाद उन्हें पता चला कि दोनों असल में भाई-बहन हैं। ये सच सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। और दोनों को तलाक लेना पड़ा। 

एक ही पिता की औलाद थे दोनों 
दरअसल, इस कपल का बाप एक ही शख्स था। पेशे से ट्रक ड्राइवर पिता को लगा कि उसकी दो शादी करने की बात कभी सामने नहीं आएगी। इसलिए उसने दो शादियां कर ली। इसके बाद बीमारी ने उसकी जान ले ली। किसी को उसकी दो शादी की बात पता नहीं चली। जब इस कपल में पति की मां की मौत हुई, तब वो अपनी पत्नी के साथ अपने घर गया। वहां उसे अपने पिता की तस्वीर मिली, जिसे उसने अपनी पत्नी और सास को दिखाया। तस्वीर देखते ही सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

सास ने बताई सच्चाई 
जैसे ही शख्स की सास ने तस्वीर देखी, उसने माथा पीट लिया। वही शख्स उसका पति था। जब उसने असलियत कपल को बताई तो दोनों को झटका लगा। लेकिन इसके बाद दोनों को तलाक लेना पड़ा। ट्विटर पर इस कहानी को शेयर करने के बाद से लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये। सभी को इस कपल की किस्मत पर अफ़सोस है।