सार
कनाडा के हंटिंग कपल डैरन और कैरोलिन कार्टर की एक तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसमें ये एक शेर की बॉडी के बगल में बैठकर एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका: जहां एक तरफ पूरी दुनिया पर्यावरण और इसके जानवरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है वहीं कुछ लोग मात्र अपने शौक के लिए बेजुबान जानवरों की हत्या कर रहे हैं।
कनाडा में हंटिंग कपल के नाम से मशहूर डैरन और कैरोलिन कार्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ये कपल एक शेर का शिकार करने के बाद उसकी बॉडी के बगल में बैठकर एक-दूसरे को किस करता नजर आ रहा है।
इस फोटो को सबसे पहले लेगेलेला सफारीज ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। जिसके बाद लोगों ने इस कपल की बेशर्मी पर जमकर लताड़ लगाईं। इसके बाद इस फोटो को डिलीट कर दिया गया।
फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्रॉफी हंटिंग पर रोक लगाने की अपील की है। बता दें कि पिछले 20 सालों में अफ्रीका में शेरोन की संख्या 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
जब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कपल से बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उनके मुताबिक़, मामले को बेवजह पॉलिटिकल रंग दिया जा रहा है।