सार
फिलीपींस में रहने वाले एक कपल का वेडिंग फोटोशूट इन दिनों वायरल हो रहा है। इस कपल ने अपनी शादी में अड़चन बनने वाले ज्वालामुखी को भी इग्नोर कर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।
फिलीपींस : शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसे सात जन्मों का कहा जाता है। वैसे तो इन दिनों लोग अपनी शादी को ख़ास बनाने के लिए कई तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं। लेकिन फिलीपींस में रहने वाले एक जोड़े की शादी दुनियाभर की नजर में बिना उनके किसी कोशिश के ही आ गई। दरअसल, उनकी शादी के वक्त मात्र 10 मील की दुरी पर ज्वालामुखी विस्फोट हो गया।
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
यहां रहने वाले कपल चाइनो और काट ताल ज्वालामुखी के नजदीक ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। उन्होंने अपनी वेडिंग को कैमरे में कैद करने की जिम्मेदारी वेडिंग फोटोग्राफर रैंडोल्फ इवान को दिया था। इवान ने इनकी शादी की जो तस्वीरें खींची वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, इस कपल की शादी के समय मात्र 10 मील की दूरी पर ही ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। तस्वीरों में जहां कपल अपनी शादी का जश्न मनाता नजर आया, वहीं पीछे ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उड़ती राख नजर आई। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तुरंत खाली करवाई गई जगह
फिलीपींस में ये विस्फोट लुजोन आइलैंड के मनिला में हुआ। विस्फोट दोपहर के समय हुआ, जिसके बाद जल्दी से जल्दी सभी से जगह से दूर जाने को कहा गया। इस विस्फोट के दौरान ही कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। शादी के तुरंत बाद जगह को खाली करवाया गया। कपल के मुताबिक, शादी के वक्त वो काफी नर्वस थे। वो लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थे। और विस्फोट का अपडेट ले रहे थे। कपल की शादी अच्छे से हो गई और गेस्ट्स को भी वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन फिलीपींस में इस विस्फोट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।