सार

भारत में बदले ट्रैफिक नियमों के कारण हर अपराध का जुर्माना कई गुना बढ़ गया है। इसी जुर्माने के कारण दिल्ली में एक युवक ने अपनी बाइक में बीच सड़क पर ही आग लगा दी।  

 

दिल्ली: नशे में बाइक चलाना काफी खतरनाक है। इसमें आपकी जान तक जा सकती है। लेकिन कुछ लोग अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह होते हैं। टशन में उन्हें नशे में बाइक चलाना पसंद है।  

इसी बीच टीचर्स डे यानी 5 सितंबर को दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के पास एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी। बीच सड़क बाइक जलती देख सभी हैरान थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस की टीम फायरब्रिगेड के साथ वहां पहुंची। तुरंत आग बुझाई गई। 

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि बाइक सर्वोदय एन्क्लेव में रहने वाले राकेश की थी। वो नशे में बाइक चलाते हुए पकड़ा गया था। जब पुलिस ने उसकी बाइक जब्त की, तो उसने तेल की टंकी में आग लगा दी। दरअसल, राकेश गाड़ी जब्त होने के बाद चालान से बचना चाहता था। इसलिए उसने ऐसी हरकत की। 

मामले को लेकर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  बता दें कि नए नियमों के बाद अभी तक कई लोगों पर नियम उल्लंघन के कारण हजारों का जुर्माना वसूला जा चुका है।