सार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर आपको भी इमोशनल कर देगी। इस तस्वीर में एक बत्तख के पंखों के बीच छिपे पिल्ले की कहानी काफी मार्मिक है।
हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जो वायरल हो जाती हैं। जिन तस्वीरों को लोग काफी पसंद करते हैं, उन्हें वायरल की कैटेगरी में रखा जाता है। हालांकि कई ऐसी तस्वीरें भी होती हैं, जो पुरानी होती है। लेकिन अपने मैसेज के कारण इनकी लोकप्रियता कम नहीं होती। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है।
ठंड से कांपता दिखा पिल्ला
शेयर की जा रही तस्वीर में एक पिल्ला बत्तख के पंख के बीच बैठा नजर आ रहा है। बत्तख मां की तरह पिल्ले को पकड़कर लाड करता दिख रहा है। शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, जिसमें पूरा मामला बताया गया है। दरअसल, ये पिल्ला सड़क के किनारे ठंड से कांपता दिखा। जिसे देख बत्तख से रहा नहीं गया। उसने पिल्ले को अपने पंखों के बीच छिपा लिया और उसे अपने मुंह से गर्म हवा देकर संभाला।
आराम से सो गया पिल्ला
सड़क किनारे ठंड से कांपते पिल्ले पर किसी की नजर नहीं गई थी। तेज ठंड में उसकी मौत हो सकती थी। लेकिन जैसे ही उसे बत्तख के पंखों के बीच गर्मी मिली, वो तुरंत सो गया। पिल्ले को उसकी मां ने भी अकेला छोड़ दिया था। ऐसे में बत्तख ही उसके लिए मां बन गया।
2017 से शेयर हो रही है तस्वीर
ये तस्वीर किसने ली और ये कहां की है, इसका साफ़ पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ये तस्वीर साल 2017 से चीनी मीडिया में शेयर होती रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर चीन का ही है। लगभग हर जगह ही तस्वीर के साथ इसी कहानी को शेयर किया गया है।