सार
चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक शख्स को एडल्ट साइट की वीडियो से अपनी पत्नी की धोखेबाजी की बात पता चली।
चीन: इंटरनेट का इस्तेमाल लोग कई तरह की जानकारियां शेयर करने के लिए करते हैं। इसके जरिये लोग दुनिया से एक तरह से जुड़े रहते हैं। चीन में वैसे तो इंटरनेट पर कई तरह के बैन लगाए गए हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं, जो इसके सहारे किसी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया। जहां इंटरनेट के जरिये पति को अपनी पत्नी की बेवफाई का पता चला।
इस तरह खुला राज
चीन के हांग्झोउ टीवी की खबर के मुताबिक, चीन में रहने वाले जिआओ सिआ को उसके एक दोस्त ने फोन कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो चीनी मैसजिंग एप वीचैट पर है। ये सुनकर जिआओ ने 14 सेकंड का ये क्लिप देखा। पहले तो उसे लगा कि ये किसी पोर्न स्टार का वीडियो है। लेकिन गौर से देखने पर उसे अहसास हुआ कि वीडियो उसके बाथरूम में शूट किया गया है। साथ ही वीडियो उसके एक दोस्त ने ही अपलोड की है।
तुरंत पहुंचा पुलिस के पास
अपनी पत्नी का ये वीडियो देख जिआओ सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा। इसके बाद मामले की जांच की गई। पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर उसके दोस्त से चल रहा था। महिला ने अपने प्रेमी से शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। जब प्रेमी को इसकी जानकारी हुई, तो उसने महिला द्वारा नहाते हुए बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
धोखे से गुस्से में था प्रेमी
दरअसल, महिला के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए बीवी को तलाक दे दिया था। इसके बाद उसे पता चला कि महिला तो पहले से शादीशुदा है। इस बात से उसे काफी गुस्सा आ गया था। बदले की ऐसी भावना थी कि शख्स ने महिला का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। पुलिस ने महिला के प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।