सार

चीन के गुईझोउ प्रांत में एक 400 मीटर लंबी टनल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां से गुजरने में यात्रियों को अजीबोगरीब एक्सपीरियंस होते हैं। 
 

बीजिंग। चीन के गुईझोऊ प्रांत में एक 400 मीटर लंबी टनल है, जिसके बारे में लोगों का कहना है कि वहां से गुजरते हुए उन्हें अजीबोगरीब एक्सपीरियंस होते हैं। यात्रियों को वहां से गुजरते हुए लगता है कि वे कुछ घंटे पीछे के समय में लौट गए हैं। इतना ही नहीं, उनके मोबाइल फोन भी करीब एक घंटे पहले वाली  स्थिति में लौट जाते हैं। 

टनल के अंदर गुजरा समय नहीं रहता याद
इस टनल को पार करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है। लेकिन यात्रियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि टनल को पार करने में एक घंटा या उससे ज्यादा वक्त लगा। जो लोग टनल से गुजर चुके हैं, उनका कहना है कि अंदर गुजरा समय उन्हें बिल्कुल याद नहीं रहता। यही नहीं, टनल से गुजरने के दौरान उनके साथ क्या हुआ, यह भी याद नहीं रहता। ऐसा करीब 4 वर्षों से हो रहा है।

एलियन या भूत होने का है संदेह
इस टनल से गुजरने के दौरान यात्रियों को जो अजीब अनुभव होते हैं, उसे लेकर जांच भी चल रही है, लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि टनल पर एलियन्स या शायद भूतों का कब्जा है, जो कुछ ऐसा कर देते हैं कि यात्रियों का समय का कोई पता नहीं चल पाता। उनका कहना है कि ये परा-शक्तियां ही उनके मोबाइल फोन में गड़बड़ी कर देती हैं। मोबाइल फोन में टनल से गुजरने के दौरान समय दिखाई नहीं पड़ता। उसकी घड़ी बंद हो जाती है।

वैज्ञानिक बताते हैं इसे वहम
वहीं, हर तरह की जांच के बाद कुछ भी पता नहीं चलने से वैज्ञानिकों ने इसे लोगों का वहम बताया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ लोगों ने इस तरह की अफवाह उड़ा दी  कि टनल पर एलियन्स और भूतों का कब्जा है और फिर वहां से गुजरने वाले लोग वहम के शिकार हो गए। बहरहाल, मोबाइल फोन घंटे भर पहले की हालत में क्यों चले जाते हैं और घड़ी काम क्यों नहीं करती, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। सिर्फ ये कहा गया कि टनल में मोबाइल के सिग्नल बंद हो जाते होंगे।