सार
जापान में काम करने वाले एक क्लर्क ने अपनी शार्प मेमोरी का फायदा उठाते हुए 13 सौ लोगों के क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी याद कर ली और बाद में उनके कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली।
जापान: याद्दाश्त तेज होना किसी भी इंसान के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन तब तक, जब तक इसका इस्तेमाल सही चीज के लिए किया जाए। लेकिन कुछ लोग अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल गलत काम को अंजाम देने के लिए करते हैं, जिसका खामियाजा बाद में उन्हें भुगतना पड़ता है। जापान के एक मॉल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने इस टैलेंट का फायदा उठाते हुए कई लोगों को चूना लगाया। दरअसल, जब भी शॉपिंग के बाद कोई मॉल में पेमेंट के लिए इस शख्स को अपना क्रेडिट कार्ड थमाता, ये उसकी सारी डिटेल्स याद कर लेता। इसके बाद शुरू होता फ्रॉड का दौर।
जापान में रहने वाले इस शख्स की उम्र 34 साल बताई का रही है। पेशे से क्लर्क इस शख्स की याददाश्त काफी तेज थी। जब भी कोई ग्राहक उसके पास क्रेडिट कार्ड से भुगतान करता था, वो उस कार्ड की सारी डिटेल्स, जिसमें 16 अंकों का नंबर, नाम. एक्स्पायरी डेट और सीवीवी नंबर शामिल है, को याद कर लेता था। इसके बाद वो इन डिटेल्स का इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग करता था।
जापान टुडे डॉट कॉम वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये शख्स कोट्टो शहर में एक मॉल में काम करता है। वहां जब भी कोई ग्राहक उसे पेमेंट के लिए कार्ड देता था, वो उसकी सारी जानकारी एक बारे में ही याद कर लेता था और उसे नोट डाउन कर लेता था। बाद में वो उससे शॉपिंग करता था।
लेकिन शख्स की करतूत का भांडा भी ऑनलाइन शॉपिंग के कारण ही फूटा। दरअसल, उसने एक वेबसाइट से 1 लाख 78 हजार के दो बैग ऑर्डर किए थे। उसमें उसने अपना एड्रेस शेयर कर दिया। तब जाकर पुलिस उसे दबोच पाई। पुलिस ने शख्स के घर से एक डायरी भी बरामद की, जिसमें कई अन्य कार्ड्स की डिटेल्स लिखी हुई थी।