सार

रूस के रहने वाले किरील टेरेशिन ने कार्टून कैरेक्टर पोपेये जैसी बॉडी बनाने के लिए जो किया, उसने उसे मौत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 

रूस: दुनिया में कई लोग हैं, जो कसी हुई बॉडी बनाने का सपना देखते हैं। इनमें से कुछ कड़ी मेहनत करके बॉडी बनाने में विश्वास रखते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो शॉर्टकट के जरिये ऐसा करना चाहते हैं। इस शॉर्टकट के चक्कर में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसा ही कुछ हुआ रूस में रहने वाले 23 साल के किरील टेरेशिन के साथ। अगर समय पर उसकी सर्जरी नहीं की जाती, तो उसकी मौत हो सकती थी। 

शरीर में भर लिया तीन लीटर पेट्रोलियम जेली 
किरील टेरेशिन पेशे से बॉडीबिल्डर हैं। उन्हें अपनी बॉडी को कार्टून कैरेक्टर पोपेये, द सेलर मैन जैसा बनाना था। इस कैरेक्टर की बाइसेप काफी फूली होती है। इसके लिए किरील ने अपनी बाजुओं में तीन लीटर पेट्रोलियम जेली भर ली। इससे उसके बाजू काफी ज्यादा मोटे हो गए। 

अंदर से सड़ने लगे मसल्स 
किरील ने सर्जरी से अपनी बॉडी में जेली भर ली। इससे उसकी बॉडी तो पोपेये जैसी हो गई लेकिन उसकी तबियत लगातार खराब रहने लगी। उसे तेज बुखार और बदन में भी दर्द होने लगा। इतना ही नहीं, सर्जरी के बाद किरील काफी कमजोर भी हो गया। उसके मसल्स अंदर से सड़ने लगे थे।

सर्जरी कर बचाई गई जान 
डॉक्टर्स ने किरील को सर्जरी कर जेली निकलवाने की सलाह दी। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। इस सर्जरी में किरील की बाजुओं से जेली निकाली गई। डॉक्टर्स ने बताया कि पेट्रोलियम जेली के कारण किरील की बाजुओं में खून का प्रवाह बाधित हो रहा था। हालांकि अब सर्जरी के कुछ महीनों के बाद ही किरील की स्थिति नॉर्मल होगी।