सार

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को मुर्गी के पास जाना महंगा पड़ गया। महिला मुर्गी के बाड़े में गई थी। लेकिन वहां मौजूद एक मुर्गी ने उसपर अटैक कर दिया।  

ऑस्ट्रेलिया: फॉरेंसिक साइंस, मेडिसिन एंड पैथॉलॉजी में छपी एक खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक 76 साल की महिला की जान एक मुर्गी ने ले ली। महिला ने अपने घर के आगे पॉल्ट्री फार्म खोल रखा था। बताया जा रहा है कि जब महिला वहां सुबह अंडे इक्कठा करने पहुंची, तो बाड़े में मौजूद एक मुर्गी आक्रामक हो गई। उसने महिला पर अटैक कर दिया और चोंच से मार-मारकर उसकी जान ले ली।  

रिपोर्ट में बताया गया कि मुर्गी ने महिला की नसों में चोंच से मारकर छेद कर दिया था। मुर्गी ने उसके सिर पर अटैक किया था। नस फट जाने के कारण महिला का ब्रेन हैमरेज हो गया था। जिस कारण उसकी मौत हो गई। महिला को पहले से हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। 

महिला की मौत की खबर के बाद इंटरनेट पर लोगों के बीच इसकी चर्चा शुरू हो गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे मामले बहुत कम देखे जाते हैं, जब छोटे से पालतू जानवर भी आक्रामक हो जाते हैं।