सार
वेलेन्टाइन्स डे के मौके पर हर किसी की चाहत होती है कि वह इसे अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय करे। लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि उसका कोई पार्टनर हो ही। मलेशिया में एक शख्स ने पार्टनर की तलाश के लिए एक अजीबोगरीब काम कर डाला।
हटके डेस्क। वेलेन्टाइन्स डे के मौके पर हर किसी की चाहत होती है कि वह इसे अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय करे। लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि उसका कोई पार्टनर हो ही। मलेशिया में एक शख्स ने पार्टनर की तलाश के लिए एक अजीबोगरीब काम कर डाला। मलेशिया के तेरेंगन्नु क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने पार्टनर की तलाश के लिए एक बैनर का इस्तेमाल किया। इस बैनर को उसने सड़क पर एक पोल के सहारे लगा दिया।
पूरी प्रोफाइल दी अपनी
अजीरो अब्दुल्लाह नाम का यह सख्स लंबे समय से सिंगल था। वह पार्टनर की तलाश में था, लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिल रही थी। आखिरकार, उसके दिमाग में एक आइडिया आया। उसने अपनी प्रोफाइल फोटो, फोन नंबर, वॉट्सऐप नंबर और दूसरे डिटेल्स के साथ एक बैनर पर लिखवाई। इस बैनर को उसने मुख्य सड़क पर एक पोल से लगा दिया, ताकि इसे देख कर कोई लड़की उससे संपर्क कर सके। किसी को यह पता नहीं था कि उसका यह तरीका कितना कारगर साबित होगा।
लोगों ने उड़ाई हंसी
उस शख्स के ऐसा करने पर उसके दोस्तों और दूसरे लोगों ने उसकी हंसी भी उड़ानी शुरू कर दी। वहीं, डुंगुन म्यूनिसिपल काउंसिल ने वह बैनर भी हटवा दिया, लेकिन उसका यह उपाय काम कर गया। एक महीने से कम समय के भीतर ही उसे पूरे मलेशिया से कई लड़कियों के फोन आए। आखिर अब्दुल्लाह का दिल कुआला तेरेंगन्नु की एक 33 साल की महिला पर आया, जिसने बैनर देख कर उससे संपर्क किया था। अब्दुल्लाह खुद 35 साल का है।
शादी करने के लिए तैयार है महिला
अजीरो अब्दुल्लाह का कहना है कि वह महिला उससे शादी करने के लिए तैयार है, पर उसे अभी शादी करने की जल्दी नहीं है। दोनों बतौर दोस्त एक साथ हैं और एक-दूसरे को ठीक से जानने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्लाह की बहन नूराजिरा ने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश है कि उसके भाई को एक पार्टनर मिल गई। वह औरत मेरे भाई और फैमिली को स्वीकार करती है तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी। अजीरो अब्दुल्लाह कारपेंटर का काम करता है और उसने अपने बारे में कुछ भी नहीं छुपाया।
क्या कह रहे हैं उसके दोस्त
अब्दुल्लाह का यह तरीका कामयाब होने पर जो दोस्त उसकी हंसी उड़ा रहे थे, अब उसकी प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टनर की तलाश के लिए उसका तरीका हमें शॉकिंग तो लगा था, लेकिन वह कारगर रहा। दोस्तों का कहना है कि अब्दुल्लाह को पार्टनर मिल जाने से वे काफी खुश हैं। अब उसका आजमाया तरीका दूसरे लोग भी चाहें तो अपना सकते हैं।