सार
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से तबाह है, वहीं कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। पता चला है कि अमेरिका के एक शहर में एक शख्स लॉकडाउन में रेस्तरां में घुस गया। वहां उसने लाखों रुपए का खाना खा लिया और शराब भी पी ली।
हटके डेस्क। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से तबाह है, वहीं कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। पता चला है कि अमेरिका के एक शहर में एक शख्स लॉकडाउन में रेस्तरां में घुस गया। वहां उसने लाखों रुपए का खाना खा लिया और शराब भी पी ली। 42 साल के इस शख्स का नाम लुइस आर्टिज है। वह कनेक्टिकट स्टेट के न्यू हेवन शहर का रहने वाला है। कोरोना वायरस फैलने की वजह से शहर के सारे होटल और रेस्तरां बंद थे। लेकिन भूख से परेशान लुइस किसी तरह एक बंद रेस्तरां में घुसने में सफल हो गया। बहरहाल, उसका यह कारनामा सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खिड़की के जरिए घुसा रेस्तरां में
लुइस आर्टिज नाम का यह शख्स 11 अप्रैल को खिड़की के जरिए सोल दे क्यूबा नाम के रेस्तरां में घुस गया। रेस्तरां बंद था, लेकिन वहां खाने-पीने की काफी चीजें मौजूद थीं। वहां शराब की सैकड़ों बोतलें रखी हुई थीं। लुइस ने जम कर खाने की चीजों पर हाथ साफ किया। उसने काफी शराब भी पी। इसके बाद वह काफी खाना और शराब की करीब 70 बोतलें लेकर भाग निकला।
सीसीटीवी फुटेज से चला पता
रेस्तरां में लुइस के घुसने का पता सीसीटीवी फुटेज से चला। पिछले मंगलवार को रेस्तरां के मैनेजर को यह जानकारी मिली कि वहां से काफी सामान गायब है। इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो इस शख्स के बारे में पता चल गया।
लाखों रुपए का खाना खाया और शराब पी
रेस्तरां के मैनेजर ने बताया कि उस शख्स ने लाखों रुपए का खाना खा लिया और शराब पी। काफी सामान वह अपने साथ लेता गया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास रम की एक बोतल थी। वह शख्स रेस्तरां में 4 दिन तक छुपा रहा और अच्छी-अच्छी चीजें खाता रहा। इसके बाद वह खिड़की के जरिए ही भाग निकला। पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।