सार
अमेरिका के मिसौरी में 10 हफ्ते का एक डॉगी अपने विचित्र रूप को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके फोरहेड पर एक पूंछ है। रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन मैक्स मिशन ने इसे जमा देने वाली ठंड में सड़क पर पड़ा पाया था। इसके बाद मिशन के लोग उसे अपने साथ ले गए।
हटके डेस्क। अमेरिका के मिसौरी में 10 हफ्ते का एक डॉगी अपने विचित्र रूप को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके फोरहेड पर एक पूंछ है। रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन मैक्स मिशन ने इसे जमा देने वाली ठंड में सड़क पर पड़ा पाया था। इसके बाद मिशन के लोग उसे अपने साथ ले गए। इस छोटे से कुत्ते के पैर में भी चोट लगी थी। इसके साथ एक और कुत्ता था, जिसे भी मिशन के लोग अपने साथ ले गए। ललाट पर पूंछ वाले इस डॉगी का नाम मिशन के लोगों ने 'नारवल द लिटल मैजिकल फरी यूनिकॉर्न' रखा है। जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तो तुरंत वायरल हो गईं और देखते-देखते यह सेलिब्रिटी बन गया। मैक्स मिशन इसका पूरा ख्याल रख रहा है।
जानवरों के अस्पताल में हुई पूरी जांच
फोरहेड पर पूंछ वाले इस छोटे कुत्ते नारवल को जानवरों के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी पूरी जांच हुई। उसे पूरी तरह हेल्दी पाया गया। इसके पेट में कुछ कीड़े पाए गए, जिसके लिए इसे दवा दी गई। अब वह पूरी तरह खुश नजर आ रहा है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या यह पूंछ हिल सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि पूंछ नॉर्मल है, लेकिन हिल नहीं सकती।
क्या पूंछ हटाई जाएगी
कुछ लोगों का सवाल था कि क्या यह पूंछ हटा दी जाएगी। इस पर उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना था कि पूंछ को हटाने की कोई वजह नहीं है। वैसे, ऑपरेशन कर इसे हटा दिया जा सकता है, पर पूंछ होने से यह काफी खूबसूरत लग रहा है। इससे उसे कोई परेशानी भी नहीं है। यह एक सामान्य कुत्ते की तरह ही है।
अडॉप्ट करने के लिए लोग हैं तैयार
इस कुत्ते का काफी लोग अडॉप्ट करना चाहते हैं। रोज ही लोग इसके लिए मिशन से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं, लेकिन मिशन के लोगों का कहना है कि अभी वे किसी को इसे नहीं दे सकते। अभी इसे मैक्स मिशन में ही रखा जाएगा और देखा जाएगा कि बड़े होने पर इस पूंछ की वजह से इसे कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। बहरहाल, नारवल की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बढ़ती ही जा रही है।