सार

आज महनायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। जिंदगी के 77 वसंत देख चुके बिग बी की कमाई का एक बड़ा सोर्स एड है। वो एक-दो नहीं, बल्कि 8 ब्रांड्स को फिलहाल एंडॉर्स कर रहे हैं। लेकिन कभी इसी के कारण उनपर मुकदमा दर्ज हो गया था। 

फूड डेस्क: ज्यादातर सेलेब्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा एड की दुनिया से आता है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि अगर कोई मशहूर चेहरा किसी ब्रांड से जुड़ता है, तो उसके सक्सेस का ग्राफ बढ़ जाता है। शायद यही वजह है कि कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर चेहरों को ही प्रेफर करती है। लेकिन कई बार कंपनियों की गलती का खामियाजा इन स्टार्स को उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ था अमिताभ बच्चन के साथ, जब कुछ सालों पहले नेस्ले के प्रोडक्ट मैगी पर विवाद हुआ था।  


मैगी विवाद का किस्सा 
आपको याद होगा 2015 में नेस्ले के मशहूर प्रोडक्ट मैगी पर बैन लग गया था। हुआ ऐसा था कि बाराबंकी स्थित ईजीडे माल में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 10 मार्च 2014 को मैगी का नमूना लेकर उसे पहले गोरखपुर और फिर कोलकाता भेजा। जांच के दौरान मैगी में सेहत के लिए नुकसानदेह तत्व सीसा और ग्लूटामेट बेहद खतरनाक स्तर तक पाए गए थे। इसके बाद इस प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया गया था।  

अमिताभ भी आए थे लपेटे में 
इस विवाद के बाद नेस्ले सहित फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। ऐसा इसलिए कि ये दोनों ही स्टोर्स मैगी के ब्रांड एम्बेस्डर थे। लोगों में इस बात का गुस्सा था कि इन चेहरों को देखकर भी लोग मैगी खरीदते थे। हालांकि, बाद में सरकार ने इन्हें चेतावनी देकर मामले से अलग कर दिया था। 

इन प्रोडक्ट्स से जुड़ा है नाम 
अमिताभ बच्चन फिलहाल 8 ब्रांड्स के जुड़े हैं। इनमें कैडबरीज, डाबर, इमामी, गुजरात टूरिज्म, आईसीआईसीआई, नेरोलैक, पल्स पोलियो अभियान और जेन मोबाइल शामिल है।