सार

भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि यह कब खींची गई थी।

नई दिल्ली। भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्पिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि यह कब खींची गई थी। बहुत से लोग सोचते हैं कि यह कोई कैरिकेचर है या किसी कलाकार द्वारा हाथ से बनाई गई तस्वीर है, पर सच्चाई यह नहीं है। वाकई यह महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर है। इसे क्रॉप कर के नोट पर छापा गया है। आज महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हम यह बताने जा रहे हैं कि यह तस्वीर कब खींची गई थी। 

लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेटिक-लॉरेन्स के साथ खींची गई थी तस्वीर
भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की जो तस्वीर छपती है, वह ब्रिटिश राजनीतिज्ञ लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेटिक-लॉरेन्स के साथ खींची गई थी। लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम ने 20वीं सदी के पहले दो दशकों के दौरान ब्रिटेन में स्त्रियों को मताधिकार देने के लिए बड़ा आंदोलन चलाया था। वे भारत और बर्मा में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट भी रह चुके थे। 

कब ली गई थी यह तस्वीर
भारतीय करेंसी नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर देश को आजादी मिलने के एक साल पहले 1946 में ली गई थी। किस फोटोग्राफर ने यह तस्वीर ली थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। यह तस्वीर नई दिल्ली स्थित वॉइसराय हाउस में ली गई थी, जो अब राष्ट्रपति भवन है। 

कौन-सी इमेज लगी है नोटों पर
भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को क्रॉप कर उसकी मिरर इमेज लगाई गई है। महात्मा गांधी की तस्वीर वाले करेंसी नोटों की सीरीज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1996 में शुरू की थी। ये नोट सिलसिलेवार जारी किए गए थे। सबसे पहले जून, 1996 में गांधी जी की तस्वीर के साथ 10 रुपए और 100 रुपए का नोट जारी किया गया था। 50 रुपए का नोट मार्च, 1997 में और 500 रुपए का नोट अक्टूबर, 1997 में जारी किया गया। 1000 रुपए का नोट नवंबर, 2000 में जारी किया गया। सबसे आखिर में  5 रुपए वाला नोट नवंबर 2001 में जारी किया गया।