सार
आर्मी डे के मौके पर जल, थल और वायु सेना के ऑफिसर्स अमर जवना ज्योति पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जब सलामी ठोंकी, तो तीनों सेनाओं के अफसरों ने अलग-अलग ढंग से अमर जवान ज्योति को सलाम किया। लेकिन के आप इसके पीछे का कारण जाते हैं?
हटके डेस्क: भारत में तीन सेनाएं देश की हिफाजत में लगी रहती हैं। इनमें जल, थल और वायु सेना शामिल हैं। जहां जल सेना पानी के पार दुश्मनों से देश की रक्षा करती है, वहीं थल सेना जमीन पर लड़ाई लड़ती हैं। बात अगर वायु सेना की करें, तो वो हवाई रास्ते से देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करती है। इन तीनों सेनाओं के सैल्यूट करने का तरीका भी अलग है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे कारण क्या है?
इंडियन आर्मी
इंडियन आर्मी अपनी पूरी हथेली दिखाकर सैल्यूट करती है। इस दौरान उनके हाथ पूरी तरह से खुले रहते हैं। सैल्यूट करते हुए उनका पूरा पंजा दिखाई देता है। सारी उंगलियां खुली रहती है और अंगूठा सिर और भवों के बीच में होता है। इस सैल्यूट का मतलब है कि उनके हाथ में कोई हथियार नहीं है और उनके इरादे नेक हैं।
इंडियन नेवी
इंडियन नेवई अनोखे अंदाज में सैल्यूट करते हैं। इसमें उनका पंजा बिल्कुल दिखाई नहीं देता। हाथ पूरी तरह नीचे की तरफ मुड़ी रहती है। इसके पीछे कारण ये बताया जाता है कि पुराने समय में जब जहाज में काम करने के दौरान सैनिकों के हाथ गंदे हो जाते थे तो अफसरों को सैल्यूट करने के दौरान अपने हाथ इस तरह छिपाते थे।
एयर फोर्स
2006 से पहले एयर फ़ोर्स भी आर्मी की तरह की सैल्यूट करते थे। लेकिन इस साल इंडियन एयर फ़ोर्स ने अपने जवानों के लिए सैल्यूट करने का नया तरीका निकाला था। सैल्यूट करने के दौरान जवानों के हाथ और जमीन के बीच 45 डिग्री का कोण बनना जरुरी है। ये वायु सेना का आसमान की और जवानों के कदम को दर्शाती है।